देहरादून: बर्मिंघम में सम्पन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन रहा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अच्छा खेल दिखाते हुए रजत पदक हासिल किया. उत्तराखंड की ऑलराउंडर स्नेहा राणा भी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की इस ऐतिहासिक भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा रही. बर्मिंघम से लौटने के बाद ऑलराउंडर स्नेहा राणा ने ईटीवी भारत के साथ अपने अनुभव साझा किये.
स्नेहा राणा का हुआ ग्रैंड स्वागत: क्रिकेटर स्नेहा राणा के देहरादून लौटने के बाद सभी जगहों पर उनके स्वागत के लिए लोग पलक पावड़े बिछाये दिखाई दिये. ढोल और तिरंगे हाथ में लिए लोग स्नेहा राणा के लिए चियर करते नजर आये. इस दौरान स्नेहा राणा के कोच नरेंद्र शाह भी उनके साथ मौजूद थे. स्नेहा राणा के स्वागत और इस ऐतिहासिक पल का ईटीवी भारत भी गवाह बना.
पढ़ें- लक्ष्य सेन का बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, पहनाई गई पहाड़ी टोपी
कॉमनवेल्थ गेम्स से बहुत कुछ सीखने को मिला: कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर जीतकर वापस लौटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्नेहा राणा ने जब ईटीवी भारत से बात की तो उन्होंने अपनी खुशी को कैमरे के सामने बयां किया. उन्होंने कहा उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि आज वह अपने प्रदेश में वापस लौटी हैं. जिस तरह से उनका स्वागत किया उससे वे काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कॉमनवेल्थ गेम में काफी कुछ सीखने को मिला.
पढ़ें-लक्ष्य सेन ने डेब्यू कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता GOLD, दादा की विरासत को बढ़ा रहे आगे, ऐसा रहा सफर
भविष्य में जरुर जीतेंगे गोल्ड: स्नेहा राणा ने कहा उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना सबसे बेहतर प्रदर्शनदिखाने की कोशिश की. स्नेहा राणा ने कहा भविष्य में और भी बेहतर खेल के जरिए वे टीम को आगे ले जाने का प्रयास करेंगी. स्नेहा राणा ने कहा खेल में हर दिन आपका नहीं होता, उन्होंने कहा हमें भी गोल्ड की चाहत थी, जो आगे आने वाले दिनों में अच्छे खेल और कोशिशों से पूरी होगी.
जल्द पीएम मोदी से मिलेगी टीम: क्रिकेटर स्नेह राणा ने कहा परिवार और अपने कोच के प्रयासों का ही नतीजा है कि वह आज इस मुकाम पर पहुंची हैं. खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को मिलने के लिए बुलाया है. जल्द ही प्रधानमंत्री कार्यालय से समय बताए जाने के बाद वह पीएम मोदी से भी मिलेंगी.
पढ़ें- उत्तराखंड की पहचान बन गई हैं बड़ी घटनाएं, एक से नाम तो दूसरे ने किया बदनाम
ईटीवी भारत से बात करते हुए स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह ने कहा एक गुरु के लिए इससे अच्छा मौका क्या हो सकता है. उन्होंने कहा आज स्नेह ने दुनिया के पटल पर उनका नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा स्नेहा एक सामान्य परिवार से आती हैं, लिहाजा राज्य सरकार भी उसकी हौंसला अफजाई कर भविष्य में उसके खेल को और बेहतर करने का काम करेगी. उन्हें इस बात की उम्मीद है. हरियाणा दिल्ली समेत दूसरे राज्यों ने कॉमनवेल्थ से मेडल लेकर आने वाले खिलाड़ियों के लिए ईनाम घोषित किया है, लेकिन उत्तराखंड में फिलहाल ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है. इस पर नरेंद्र शाह कहते हैं कि राज्य सरकार इसके लिए जल्द ही कुछ निर्देश देगी उन्हें ऐसी पूरी उम्मीद है.
ऑस्ट्रेलिया से था फाइनल मुकाबला: बता दें भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने यह मुकाबला नहीं जीता लेकिन दिल जरूर जीता, भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल मुकाबला जरूर हारी लेकिन फिर भी पहली बार शामिल हुए महिला क्रिकेट में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा. फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 161 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में भारत की टीम 19.3 ओवर में 152 रनों पर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सिल्वर से संतोष करना पड़ा था.