ETV Bharat / state

प्रदेश में जल्द शुरू होगा जिला क्रिकेट, सीएयू ने मांगा कैलेंडर

सीएयू ने जिलों में क्रिकेट शुरू करने को लेकर जिला संघों से कैलेंडर मांगा है. साथ ही सीएयू सचिव पद पर चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जारी किए गए चुनाव प्रक्रिया के अनुसार आठ मार्च को सीएयू के सचिव पद पर चुनाव होंगे.

cricket association of uttarakhand news, उत्तराखंड जिला क्रिकेट समाचार
जल्द शुरू होगा जिला क्रिकेट.
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 10:01 PM IST

देहरादून: सूबे के जिलों में जिला क्रिकेट शुरू करने समेत तमाम एजेंडों को लेकर सीएयू, रविवार को जिला संघों के साथ बैठक करने जा रही है. बैठक में जिला क्रिकेट लीग शुरू करने को लेकर चर्चा, मैदानों की स्थिति और ऐकेडमी खोलने की योजना के साथ ही जिला संघों के एजेंडों पर मंथन किया जाएगा. साथ ही सीएयू (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड) ने जिलों में क्रिकेट शुरू करने को लेकर जिला संघों से कैलेंडर मांगा है.

वहीं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव रहे महीम वर्मा का बीसीसीआई उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद से खाली चल रहे सीएयू सचिव पद पर चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जारी किए गए चुनाव प्रक्रिया के अनुसार आठ मार्च को सीएयू के सचिव पद पर चुनाव होंगे. इसके बाद आठ मार्च को ही मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि सीएयू के जिला संघों ने भी अभी तक जिला क्रिकेट लीग की शुरुआत नहीं कर पाई है.

यह भी पढ़ें-केदारनाथ हेली टिकट धोखाधड़ी: हेरिटेज एविएशन के मालिक रोहित माथुर को जेल

वहीं अब सीएयू ने जिला इकाइयों को घरेलू क्रिकेट कराने के लिए तैयार रहने को कहा है. बता दें कि साल 2019 में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद से अभी तक सीएयू ना ही जिला क्रिकेट लीग शुरू करा पायी है और ना ही लंबे समय से खाली पड़े सचिव पद को भर पायी है.

देहरादून: सूबे के जिलों में जिला क्रिकेट शुरू करने समेत तमाम एजेंडों को लेकर सीएयू, रविवार को जिला संघों के साथ बैठक करने जा रही है. बैठक में जिला क्रिकेट लीग शुरू करने को लेकर चर्चा, मैदानों की स्थिति और ऐकेडमी खोलने की योजना के साथ ही जिला संघों के एजेंडों पर मंथन किया जाएगा. साथ ही सीएयू (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड) ने जिलों में क्रिकेट शुरू करने को लेकर जिला संघों से कैलेंडर मांगा है.

वहीं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव रहे महीम वर्मा का बीसीसीआई उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद से खाली चल रहे सीएयू सचिव पद पर चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जारी किए गए चुनाव प्रक्रिया के अनुसार आठ मार्च को सीएयू के सचिव पद पर चुनाव होंगे. इसके बाद आठ मार्च को ही मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि सीएयू के जिला संघों ने भी अभी तक जिला क्रिकेट लीग की शुरुआत नहीं कर पाई है.

यह भी पढ़ें-केदारनाथ हेली टिकट धोखाधड़ी: हेरिटेज एविएशन के मालिक रोहित माथुर को जेल

वहीं अब सीएयू ने जिला इकाइयों को घरेलू क्रिकेट कराने के लिए तैयार रहने को कहा है. बता दें कि साल 2019 में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद से अभी तक सीएयू ना ही जिला क्रिकेट लीग शुरू करा पायी है और ना ही लंबे समय से खाली पड़े सचिव पद को भर पायी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.