ETV Bharat / state

Ankita murder case: पुलकित के रिजॉर्ट का सबसे बड़ा खुलासा, काम करने वाले दंपति ने खोला काला चिट्ठा - Ankita bhandari murder case

अंकिता हत्याकांड के बाद पुलकित आर्य सलाखों के पीछे है. पुलिस मामले में लगातार पुलकित आर्य की आपराधिक गतिविधियों का चिट्ठा जुटा रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत के ब्यूरोचीफ किरणकांत शर्मा ने पूर्व में वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाले दंपति से बात की. जिसमें इस दंपति ने पुलकित आर्य और वनंत्रा रिजॉर्ट को लेकर कई खुलासे किये हैं.

Ankita murder case
वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाले दंपति ने किये कई खुलासे
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 8:17 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 6:07 PM IST

ऋषिकेश: अंकिता हत्याकांड (ankita murder case) के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मामले में तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya main accused in Ankita murder case) को लेकर कई ऐसे सबूत दिखाने जा रहा है, जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई को काफी हद तक बल मिलेगा. ईटीवी भारत ने उन दोनों पूर्व स्टाफ कर्मियों को खोज निकाला है जो अंकिता की तरह ही प्रताड़ित होकर यहां से किसी तरह से भाग निकले थे.

मौजूदा समय में मेरठ में रहने वाले दोनों पति-पत्नी जून महीने तक यही काम कर रहे थे. मात्र 2 महीनों में वह इतने परेशान हो गए की उन्हें रातोंरात यहां से भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी. ईटीवी भारत ब्यूरोचीफ किरणकांत शर्मा के साथ बातचीत करते हुए दोनों पति पत्नी ने पुलकित आर्य और अंकित उर्फ अंकित गुप्ता की पूरी कुंडली खोलकर रखी.

दोनों पति-पत्नी ने भागकर बचाई थी जान: रुड़की के रहने वाले इन दो पूर्व कर्मचारियों ने होटल मैनेजमेंट के कोर्स किया था. इसके बाद ये नौकरी तलाश रहे थे. इसी बीच उन्हें पुलकित आर्य के इस रिजॉर्ट में स्टाफ रिक्वायरमेंट की जानकारी मिली. इसके बाद दोनों ने यहां पर आकर पुलकित आर्य से संपर्क किया. दोनों की यहां नौकरी लग गई. लगभग 2 महीनों की नौकरी में ही दोनों पति-पत्नी यहां इतने परेशान हो गए कि उन्हें रातोंरात यहां से भागना पड़ा. वनंत्रा रिजॉर्ट की पूर्व कर्मचारी बताती हैं कि पुलकित आर्य उन्हें इतना परेशान कर रहा था कि कई बार उन्होंने यहां से भागने की कोशिश की, लेकिन हर बार वह असफल रहे. पुलकित आर्य अपने चंगुल में यहां के स्टाफ को फंसाकर रखता था. जिसके कारण यहां से निकलना बहुत मुश्किल होता था.

वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाले दंपति ने किये कई खुलासे
पढे़ं-
दोस्त पूछता रहा कहां गई अंकिता? पुलकित करता रहा गुमराह, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा

वे बताती हैं कि उनके ऊपर पुलकित आर्य ने चोरी का आरोप लगाया. चोरी का आरोप लगाने के बाद उनसे बकायदा लिखित में माफी मंगवाई, जबकि उन्होंने कोई चोरी नहीं की थी. पुलकित आर्य की प्रताड़ना झेल रहे दोनों पति-पत्नी की तरह से यहां से निकले.

सुबह-शाम कस्टमर के लिए आती थी लड़कियां: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दोनों पति पत्नी ने बताया कि इस रिजॉर्ट में हमेशा कुछ लड़कियों का आना जाना लगा रहता था. इनके बारे में पुलकित आर्य यह साफ हिदायत देता था कि उनके नाम और नंबर कभी नोट नहीं करने हैं. दिन हो या रात यहां पर कुछ ऐसे लोगों को पुलकित आर्य लेकर आता था जिनके लिए ये लड़कियां लाई जाती थी. दोनों पति-पत्नी उस दौर को याद करते हुए आज भी बेहद डर महसूस करते हैं. उन्होंने बताया पुलकित आर्य यहां पर स्टाफ को मारता और पीटता था. जैसे ही कोई यहां से जाने की कोशिश करता था तो उसको किसी तरह से फंसा देता था.
पढे़ं- वो आखिरी कॉल और मैसेज...रोती-गिड़गिड़ाती रही अंकिता, WhatsApp चैट भी आई सामने

नशे और अय्याशियों का अड्डा था रिजॉर्ट: पति पत्नी ने बताया यहां पर ना कि ना केवल भारी मात्रा में शराब आती थी बल्कि सुल्फा, गांजा और नशे के कई तरह के सामान यहां पर स्टॉक किए जाते थे. पुलकित आर्य के कुछ ऐसे दोस्त भी यहां पर आते थे, जिनके लिए विशेष इंतजाम किया जाता था. अलग-अलग तरह की लड़कियां यहां पर आती थीं. वह गेस्ट के रुप में ही रुकती थी. पुलकित आर्य उनके बारे में कोई भी जानकारी नोट नहीं करने देता था.

पूर्व स्टाफ को भी अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता था पुलकित: वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाले पति-पत्नि ने बताया कि पुलकित ने मेरे पति से कहा अपनी पत्नी को रूम में भेज दो. तब हम दोनों को बहुत अजीब लगा. उन्होंने मुझसे जबरदस्ती रूम में खाना मंगवाने की जिद भी की थी. उस वक्त पुलकित आर्य शराब के नशे में था, लेकिन मैं वहां नहीं गई. इस बात से पुलकित बेहद नाराज हुआ. शुक्र था कि मेरे पति भी मेरे साथ काम करते थे, नहीं तो मेरे साथ कुछ भी हो सकता था. बातों ही बातों में उन्होंने बताया कि पीछे तेज आवाज में कई बार डीजे में डांस होता था. लड़की लड़के एक साथ डांस करते थे, जो लड़कियां दूसरे कस्टमरों के लिए बुलाई जाती थी उसके साथ पुलकित भी एंजॉय करता था.
पढे़ं- ये भी पढ़ेंः अंकिता भंडारी की बॉडी पर मिले चोट के निशान, प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

पटवारी को मिलता था विशेष ट्रीटमेंट: दोनों पति-पत्नी में बताया वह यहां से निकलने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे. लोगों ने उन्हें बताया कि पुलिस को फोन करे, पुलिस को फोन करने के बाद यह जानकारी पता लगी कि ये पुलिस क्षेत्र नहीं है. यह राजस्व क्षेत्र है. जिसके बाद हमने पटवारी को फोन किया. पटवारी ने यहां पर आकर उल्टा हमें ही धमकाया. साथ ही पटवारी ने इस बात की भी हिदायत दी कि अगर यहां ज्यादा तेज बनने की कोशिश करोगे तो उन्हें अंजाम भुगतने होंगे.

उन्होंने बताया पटवारी अमूमन यहां पर कई बार रात और दिन में आया करता था. पुलकित आर्य के पटवारी और उससे जुड़े हुए लोगों से अच्छे संबंध थे. यहां पर कर्मचारियों से मारपीट की कई बार पटवारी को दी जाती थी, मगर इस पर कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्टा पटवारी भी हमेशा ही कर्मचारियों को धमकाया करता था. दोनों ने बताया रिजॉर्ट में हमेशा ही पटवारी को विशेष ट्रीटमेंट दिया जाता था.
पढे़ं- वो बेस्ट स्टूडेंट थी, 12वीं में 88%, कुछ ऐसी थी अंकिता भंडारी की कहानी

पुलकित की पत्नी ने दिया था उनका साथ: पूर्व कर्मचारी ने बताया पुलकित के कारनामों की पूरी जानकारी उसकी पत्नी को थी. वो लगातार इसका विरोध भी करती थी. उनकी पत्नी के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि बाकायदा पुलकित आर्य की पत्नी ने हम दोनों को कहती थी की तुम दोनों यहां काम मत करो. वे कहती थी यहां का माहौल ठीक नहीं है. यहां अच्छे लोग नहीं आते हैं.

ऋषिकेश: अंकिता हत्याकांड (ankita murder case) के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मामले में तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya main accused in Ankita murder case) को लेकर कई ऐसे सबूत दिखाने जा रहा है, जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई को काफी हद तक बल मिलेगा. ईटीवी भारत ने उन दोनों पूर्व स्टाफ कर्मियों को खोज निकाला है जो अंकिता की तरह ही प्रताड़ित होकर यहां से किसी तरह से भाग निकले थे.

मौजूदा समय में मेरठ में रहने वाले दोनों पति-पत्नी जून महीने तक यही काम कर रहे थे. मात्र 2 महीनों में वह इतने परेशान हो गए की उन्हें रातोंरात यहां से भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी. ईटीवी भारत ब्यूरोचीफ किरणकांत शर्मा के साथ बातचीत करते हुए दोनों पति पत्नी ने पुलकित आर्य और अंकित उर्फ अंकित गुप्ता की पूरी कुंडली खोलकर रखी.

दोनों पति-पत्नी ने भागकर बचाई थी जान: रुड़की के रहने वाले इन दो पूर्व कर्मचारियों ने होटल मैनेजमेंट के कोर्स किया था. इसके बाद ये नौकरी तलाश रहे थे. इसी बीच उन्हें पुलकित आर्य के इस रिजॉर्ट में स्टाफ रिक्वायरमेंट की जानकारी मिली. इसके बाद दोनों ने यहां पर आकर पुलकित आर्य से संपर्क किया. दोनों की यहां नौकरी लग गई. लगभग 2 महीनों की नौकरी में ही दोनों पति-पत्नी यहां इतने परेशान हो गए कि उन्हें रातोंरात यहां से भागना पड़ा. वनंत्रा रिजॉर्ट की पूर्व कर्मचारी बताती हैं कि पुलकित आर्य उन्हें इतना परेशान कर रहा था कि कई बार उन्होंने यहां से भागने की कोशिश की, लेकिन हर बार वह असफल रहे. पुलकित आर्य अपने चंगुल में यहां के स्टाफ को फंसाकर रखता था. जिसके कारण यहां से निकलना बहुत मुश्किल होता था.

वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाले दंपति ने किये कई खुलासे
पढे़ं-दोस्त पूछता रहा कहां गई अंकिता? पुलकित करता रहा गुमराह, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा

वे बताती हैं कि उनके ऊपर पुलकित आर्य ने चोरी का आरोप लगाया. चोरी का आरोप लगाने के बाद उनसे बकायदा लिखित में माफी मंगवाई, जबकि उन्होंने कोई चोरी नहीं की थी. पुलकित आर्य की प्रताड़ना झेल रहे दोनों पति-पत्नी की तरह से यहां से निकले.

सुबह-शाम कस्टमर के लिए आती थी लड़कियां: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दोनों पति पत्नी ने बताया कि इस रिजॉर्ट में हमेशा कुछ लड़कियों का आना जाना लगा रहता था. इनके बारे में पुलकित आर्य यह साफ हिदायत देता था कि उनके नाम और नंबर कभी नोट नहीं करने हैं. दिन हो या रात यहां पर कुछ ऐसे लोगों को पुलकित आर्य लेकर आता था जिनके लिए ये लड़कियां लाई जाती थी. दोनों पति-पत्नी उस दौर को याद करते हुए आज भी बेहद डर महसूस करते हैं. उन्होंने बताया पुलकित आर्य यहां पर स्टाफ को मारता और पीटता था. जैसे ही कोई यहां से जाने की कोशिश करता था तो उसको किसी तरह से फंसा देता था.
पढे़ं- वो आखिरी कॉल और मैसेज...रोती-गिड़गिड़ाती रही अंकिता, WhatsApp चैट भी आई सामने

नशे और अय्याशियों का अड्डा था रिजॉर्ट: पति पत्नी ने बताया यहां पर ना कि ना केवल भारी मात्रा में शराब आती थी बल्कि सुल्फा, गांजा और नशे के कई तरह के सामान यहां पर स्टॉक किए जाते थे. पुलकित आर्य के कुछ ऐसे दोस्त भी यहां पर आते थे, जिनके लिए विशेष इंतजाम किया जाता था. अलग-अलग तरह की लड़कियां यहां पर आती थीं. वह गेस्ट के रुप में ही रुकती थी. पुलकित आर्य उनके बारे में कोई भी जानकारी नोट नहीं करने देता था.

पूर्व स्टाफ को भी अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता था पुलकित: वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाले पति-पत्नि ने बताया कि पुलकित ने मेरे पति से कहा अपनी पत्नी को रूम में भेज दो. तब हम दोनों को बहुत अजीब लगा. उन्होंने मुझसे जबरदस्ती रूम में खाना मंगवाने की जिद भी की थी. उस वक्त पुलकित आर्य शराब के नशे में था, लेकिन मैं वहां नहीं गई. इस बात से पुलकित बेहद नाराज हुआ. शुक्र था कि मेरे पति भी मेरे साथ काम करते थे, नहीं तो मेरे साथ कुछ भी हो सकता था. बातों ही बातों में उन्होंने बताया कि पीछे तेज आवाज में कई बार डीजे में डांस होता था. लड़की लड़के एक साथ डांस करते थे, जो लड़कियां दूसरे कस्टमरों के लिए बुलाई जाती थी उसके साथ पुलकित भी एंजॉय करता था.
पढे़ं- ये भी पढ़ेंः अंकिता भंडारी की बॉडी पर मिले चोट के निशान, प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

पटवारी को मिलता था विशेष ट्रीटमेंट: दोनों पति-पत्नी में बताया वह यहां से निकलने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे. लोगों ने उन्हें बताया कि पुलिस को फोन करे, पुलिस को फोन करने के बाद यह जानकारी पता लगी कि ये पुलिस क्षेत्र नहीं है. यह राजस्व क्षेत्र है. जिसके बाद हमने पटवारी को फोन किया. पटवारी ने यहां पर आकर उल्टा हमें ही धमकाया. साथ ही पटवारी ने इस बात की भी हिदायत दी कि अगर यहां ज्यादा तेज बनने की कोशिश करोगे तो उन्हें अंजाम भुगतने होंगे.

उन्होंने बताया पटवारी अमूमन यहां पर कई बार रात और दिन में आया करता था. पुलकित आर्य के पटवारी और उससे जुड़े हुए लोगों से अच्छे संबंध थे. यहां पर कर्मचारियों से मारपीट की कई बार पटवारी को दी जाती थी, मगर इस पर कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्टा पटवारी भी हमेशा ही कर्मचारियों को धमकाया करता था. दोनों ने बताया रिजॉर्ट में हमेशा ही पटवारी को विशेष ट्रीटमेंट दिया जाता था.
पढे़ं- वो बेस्ट स्टूडेंट थी, 12वीं में 88%, कुछ ऐसी थी अंकिता भंडारी की कहानी

पुलकित की पत्नी ने दिया था उनका साथ: पूर्व कर्मचारी ने बताया पुलकित के कारनामों की पूरी जानकारी उसकी पत्नी को थी. वो लगातार इसका विरोध भी करती थी. उनकी पत्नी के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि बाकायदा पुलकित आर्य की पत्नी ने हम दोनों को कहती थी की तुम दोनों यहां काम मत करो. वे कहती थी यहां का माहौल ठीक नहीं है. यहां अच्छे लोग नहीं आते हैं.

Last Updated : Sep 26, 2022, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.