ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव : मतगणना दूसरे दिन भी जारी, परिणाम पर टकटकी लगाए हुए हैं प्रत्याशी - आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज मतगणना

आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना दूसरे दिन भी जारी रही है.मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है.

चुनाव की मतगणना दूसरे दिन भी जारी .
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 2:27 PM IST

विकासनगर: विकासखंड के आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना दूसरे दिन भी जारी रही है. जिसके लिए14 टेबल लगाए गए हैं. वहीं परिणाम के लिए प्रत्याशी टकटकी लगाए हुए हैं.

चुनाव की मतगणना दूसरे दिन भी जारी .

बता दें कि 53 प्रधान पद , 7 जिला पंचायत पद , 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद व 569 पद वार्ड सदस्य के हैं. जिसमें देर रात तक विजयी प्रत्याशी 16 प्रधान व बीडीसी 5विजयी हुए है. अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है. शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी.

यह भी पढ़ें-पंचायत चुनावः नैनीताल के मंगोली गांव में 21 साल की मनीषा बनीं ग्राम प्रधान

वहीं, एसडीएम कौस्तुभ मिश्र ने बताया की मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कानून का उल्लंघन करेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

विकासनगर: विकासखंड के आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना दूसरे दिन भी जारी रही है. जिसके लिए14 टेबल लगाए गए हैं. वहीं परिणाम के लिए प्रत्याशी टकटकी लगाए हुए हैं.

चुनाव की मतगणना दूसरे दिन भी जारी .

बता दें कि 53 प्रधान पद , 7 जिला पंचायत पद , 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद व 569 पद वार्ड सदस्य के हैं. जिसमें देर रात तक विजयी प्रत्याशी 16 प्रधान व बीडीसी 5विजयी हुए है. अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है. शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी.

यह भी पढ़ें-पंचायत चुनावः नैनीताल के मंगोली गांव में 21 साल की मनीषा बनीं ग्राम प्रधान

वहीं, एसडीएम कौस्तुभ मिश्र ने बताया की मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कानून का उल्लंघन करेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Intro:विकास नगर विकास खन्ड विकास नगर आशा राम वैदिक इन्टर कालेज मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना दूसरे दिन भी जारी रही


Body:विकासनगर विकास खंड विकासनगर आशा राम वैदिक इन्टर कालेज मे दूसरें दिन भी मतगणना जारी है . 14 टेबल मतगणना के लगाए गए है 53 प्रधान पद ,जिला पचायत 7 पद ,वक्षेत्र पंचायत सदस्य पद 40,व वार्ड सदस्य 569, है
जिसमेँ देर रात तक विजयी प्रत्याशी 16 प्रधान व बीडीसी 5विजयी हुए है। मतगणना जारी है । तस्वीरे साफ नही हुई हे शाम तक ही साफ होगी






Conclusion:वही कौस्तुभ मिस्र एसडीएम विकास नगर ने बताया की मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है अगर कोई भी कानून का उल्लंघन कृरेगा तो सख्त कायर्वाही की जाएगी.
शाम तक ही स्थिति साफ हो पाएगी.
बाइट_कौस्तुभ मिस्र _एसडीएम_ विकास नगर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.