ETV Bharat / state

देहरादून में नकली शराब के गोदाम का भंडाफोड़, 12 लाख की मदिरा बरामद - देहरादून ने नकली शराब का खुलासा

देहरादून के माजरी माफी में नकली शराब के गोदाम का भंडाफोड़ हुआ. जिला आबकारी अधिकारी ने पैकेजिंग रैपर के जरिए ब्रांडेड शराब मिलावट की आशंका जताई है. मौके से रैपर और पैकेजिंग का सामान भी मिला है. आरोपित लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से डिफेंस सप्लाई का स्टीकर भी लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 2:40 PM IST

देहरादून: कोतवाली डोईवाला के अंतर्गत माजरी माफी इलाके में आबकरी विभाग के प्रवर्तन टीम ने छापा मारते हुए नकली शराब से भरे एक बड़े अवैध शराब गोदाम को पकड़ा (Fake liquor in majri apology) है. जानकारी के मुताबिक, मौके से लगभग 150 बेटी शराब पकड़ी गई है. इसकी अनुमानित कीमत 12 लाख से अधिक बताई जा रही है. कार्रवाई के दौरान गोदाम से ऐसे रैपर भी बरामद हुए हैं जो पैकेजिंग के साथ ही बोतल पर लगाए (Illegal liquor warehouse in Majri Mafi) जाते हैं. प्रारंभिक जांच पड़ताल में नकली शराब को असली शराब में मिलावट के रूप में भी देखा जा रहा है. हालांकि, अभी इसकी छानबीन चल रही है.

जानकारी के मुताबिक, लगभग 1 साल से माजरी माफी में यह गोदाम संचालित है. जहां बाहर से अवैध रूप से नकली शराब लाकर वितरित करने का धंधा चलाया जा रहा था. हैरानी की बात यह है कि इतने समय से चलने वाले इस अवैध शराब के गोदाम को लेकर स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी. वहीं, आबकारी विभाग के सेक्टर इंचार्ज की भी इसमें में लापरवाही देखी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः दोस्त के तीन हत्यारों को कोर्ट ने दिया आजीवन कारावास, चौथे की हो चुकी है मौत

वहीं, माजरी माफी में अवैध शराब के गोदाम को लेकर आबकारी अधिकारियों को अंदेशा है कि कहीं इस गोदाम के जरिए नकली शराब को ब्रांडेड शराब के साथ मिलावट कर बेचा तो नहीं जा रहा था. क्योंकि मौके से रैपर और पैकेजिंग का सामान भी मिला है. इसके अलावा आरोपित लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से डिफेंस सप्लाई का स्टीकर भी लगाया है. फिलहाल आबकारी की टीम आरोपित लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

हरिद्वार प्रकरण के एक्शन में विभागः हरिद्वार में नकली जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत के बाद देहरादून में भी आबकारी विभाग की नींद टूटी है. इसी क्रम में आबकारी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देहरादून के माजरी माफी में स्थित अवैध शराब गोदाम में छापेमारी की कार्रवाई को देखा जा रहा है.

देहरादून: कोतवाली डोईवाला के अंतर्गत माजरी माफी इलाके में आबकरी विभाग के प्रवर्तन टीम ने छापा मारते हुए नकली शराब से भरे एक बड़े अवैध शराब गोदाम को पकड़ा (Fake liquor in majri apology) है. जानकारी के मुताबिक, मौके से लगभग 150 बेटी शराब पकड़ी गई है. इसकी अनुमानित कीमत 12 लाख से अधिक बताई जा रही है. कार्रवाई के दौरान गोदाम से ऐसे रैपर भी बरामद हुए हैं जो पैकेजिंग के साथ ही बोतल पर लगाए (Illegal liquor warehouse in Majri Mafi) जाते हैं. प्रारंभिक जांच पड़ताल में नकली शराब को असली शराब में मिलावट के रूप में भी देखा जा रहा है. हालांकि, अभी इसकी छानबीन चल रही है.

जानकारी के मुताबिक, लगभग 1 साल से माजरी माफी में यह गोदाम संचालित है. जहां बाहर से अवैध रूप से नकली शराब लाकर वितरित करने का धंधा चलाया जा रहा था. हैरानी की बात यह है कि इतने समय से चलने वाले इस अवैध शराब के गोदाम को लेकर स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी. वहीं, आबकारी विभाग के सेक्टर इंचार्ज की भी इसमें में लापरवाही देखी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः दोस्त के तीन हत्यारों को कोर्ट ने दिया आजीवन कारावास, चौथे की हो चुकी है मौत

वहीं, माजरी माफी में अवैध शराब के गोदाम को लेकर आबकारी अधिकारियों को अंदेशा है कि कहीं इस गोदाम के जरिए नकली शराब को ब्रांडेड शराब के साथ मिलावट कर बेचा तो नहीं जा रहा था. क्योंकि मौके से रैपर और पैकेजिंग का सामान भी मिला है. इसके अलावा आरोपित लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से डिफेंस सप्लाई का स्टीकर भी लगाया है. फिलहाल आबकारी की टीम आरोपित लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

हरिद्वार प्रकरण के एक्शन में विभागः हरिद्वार में नकली जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत के बाद देहरादून में भी आबकारी विभाग की नींद टूटी है. इसी क्रम में आबकारी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देहरादून के माजरी माफी में स्थित अवैध शराब गोदाम में छापेमारी की कार्रवाई को देखा जा रहा है.

Last Updated : Sep 14, 2022, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.