ऋषिकेश: नगर निगम के भरत विहार की मुख्य सड़क निगम पर पर्याप्त स्ट्रीट लाइटें न लगाए जाने से लोगों का पारा चढ़ा हुआ है. वहीं पार्षद का कहना है कि लाइटें और खंभे लगाए बिना ही नगर निगम लाइट लगाने के दावा कर रहा है. वहीं मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की मांग को लेकर पार्षद पति-पत्नी ने 1 फरवरी से रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक गुलदार प्रभावित क्षेत्र में धरना देने की चेतावनी दी है.
नगर निगम गठन के बाद से ही भरत विहार कॉलोनी की सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की जा रही है. लेकिन निगम के द्वारा स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई गई. जबकि इस क्षेत्र में गुलदार की धमक कई बार देखी जा चुकी है इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वार्ड नंबर 23 और 24 के पार्षद पति-पत्नी ने लाइट न लगाए जाने से परेशान होकर 21 जनवरी को जिलाधिकारी पत्र भेजकर समस्या से अवगत कराया था.
साथ ही मांग पूरी न होने पर पति- पत्नी गुलदार प्रभावित क्षेत्र में रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक धरना देने की चेतावनी दी थी. मामले को संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबधित विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए क्षेत्र में लाइट लगाने के आदेश जारी किए, लेकिन नगर निगम ने खाना पूर्ति करते हुए कुछ ही लाइटें लगाते हुए खानापूर्ति कर दी.
ये भी पढ़े: पिथौरागढ़: तीसरे दिन भी जारी रहा अनशन, मांगें पूरे न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
स्थानीय पार्षद विकास तेवतिया ने कहा की निगम की पहली बोर्ड बैठक में भरत विहार में लाइट लगाने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन अभी तक लाइटें नहीं लगाई गई उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को प्रशासन को चेतावनी देते हुए धरना देने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद निगम और विद्युत विभाग ने पूरे क्षेत्र में पुराने लगे खंभों पर लगभग 8 लाइटें लगाते हुए खानापूर्ति की. स्थानीय पार्षद ने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र में 30 लाइट और खंभे लगाने की मांग की थी, लेकिन कुछ लाइटें लगाई गई हैं.
उन्होंने कहा कि आज भी भरत विहार की सड़क पर अंधेरा छाया रहता है. पार्षद पति- पत्नी ने कहा कि मांगें अभी तक नहीं मानी गई हैं, इसलिए 1 फरवरी से दोनों पति- पत्नी गुलदार प्रभावित क्षेत्र में रात में धरना देंगे. वहीं नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्युरियाल का कहना है, भरत विहार क्षेत्र में लाइटें लगा दी गई और पार्षद संतुष्ट हैं.