मसूरीः वैश्विक महामारी कोरोना से जंग में कोरोना वॉरियर्स जान जोखिम में डालकर मैदान में डटे हैं. इसी कड़ी में व्यापार मंडल ने पुलिस कर्मियों को फूल और उपहार देकर सम्मानित किया.
व्यापार मंडल महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि कोरोना महामारी से जंग में कोरोना योद्धाओं की सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा. डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मी अपनी जान दांव पर लगाकर मैदान में डटे हैं. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः राजकीय महाविद्यालयों में ई-लर्निंग प्रणाली पर जोर, डिजिटल लॉकर के जरिए छात्रों को मिलेगी डिग्री
वहीं, एसआई सूरज कंडारी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि पुलिसकर्मी इस संकट की घड़ी में देश के काम आ रहे हैं. कोरोना पूरे विश्व में जमकर कहर बरपा रहा है. इससे जल्द उबर पाना मुश्किल है. ऐसे में सामाजिक दूरी का ध्यान रखें और घर पर रहें. साथ ही अपने और अपने परिवार का ख्याल रखें.