देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बावजूद इसके पहाड़ कोरोना के पंजे से मुक्त होता दिख रहा है. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कोरोना अपनी जड़ें जमा रहा है. ऐसे में सरकार को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ रही है.
उत्तराखंड में अभी तक 3 हजार 537 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. देहरादून में पिछले दिनों शादी समारोह के दौरान 12 बाराती और दूल्हन भी पॉजिटिव पाई गई. इसके साथ ही सेना के 6 जवान और एक डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं. रविवार को मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 120 नए मामले सामने आए.
ये भी पढ़ें: 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें
उत्तराखंड के मैदानी जिलों में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. राज्य में फिलहाल 674 एक्टिव केस हैं. उधम सिंह नगर में 221, देहरादून में 170, नैनीताल में 136 और हरिद्वार में 56 मामले हैं. इस तरह अकेले मैदानी जिलों में ही 674 मामलों में 583 केस एक्टिव हैं.
जबकि पहाड़ी जिलों में एक्टिव केस का आंकड़ा कहीं भी 19 से ज्यादा नहीं है. रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में तो संक्रमित मरीजों की संख्या मात्र एक है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हालात सुधर रहे हैं, लेकिन इससे चुनौतियां और बढ़ जाती हैं. ऐसे में अधिकारियों को और ज्यादा एहतियात बरतने के लिए कहा गया है.