ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: उत्तराखंड में मेगा अभियान, 34 केंद्रों पर टीकाकरण - कोरोना टीकाकरण की शुरुआत

कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए पूरे देश को वैक्सीन का इंतजार था, जो आज खत्म हो गया. देशभर में आज से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान चलाया गया. प्रथम चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया.

uttarakhand
कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 6:37 PM IST

उत्तराखंड: सर्वे भवन्तु सुखिन: के आदर्श वाक्य के साथ भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की वैक्सीन, हमारी उत्पादन क्षमता पूरी मानवता के हित में काम आए, ये हमारी प्रतिबद्धता है. ये टीकाकरण अभियान अभी लंबा चलेगा, हमें जन-जन के जीवन को बचाने में योगदान देने का मौका मिला है. ऐसे में समस्त देशवासी नया प्रण लें, 'दवाई भी, कड़ाई भी'.

देहरादून

प्रदेश की राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सबसे पहले वार्ड ब्वॉय शेलेंद्र को कोरोना का टीका लगा. इसके बाद उन्हें आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया. उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है, एक बच्चा भी मामूली टीका लगवा लेता है. उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, टीकाकरण जरूर करवाएं.

uttarakhand
देहरादून में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

पिथौरागढ़

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पिथौरागढ़ जिले में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ किया. इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने भारत सरकार का आभार जताया और कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हर मोर्चे पर सरकार तैयार है.

uttarakhand
पिथौरागढ़ में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

काशीपुर

उधमसिंह नगर में भी कोरोना वैक्सीननेशन कार्यक्रम आज से शुरू हो गया, जिसके तहत काशीपुर कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह को पहला कोरोना टीका लगाया गया.

uttarakhand
काशीपुर में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

हल्द्वानी

पूरे देश के साथ हल्द्वानी में भी सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया. राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में कोरोना वैक्सीन को लेकर सेंटर बनाया गया. वहीं, महिला अस्पताल में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर सेंटर बनाया गया. इस दौरान स्वास्थ विभाग सहित प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.

uttarakhand
हल्द्वानी में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

कोटद्वार

बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में कोरोना का पहला टीकाकरण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रफीक अहमद को लगाया गया. जबकि दूसरे नंबर पर अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन जगदीश चंद्र ध्यानी को लगाया गया. बेस चिकित्सालय में 158 स्वास्थ्यकर्मियों की लिस्ट बनाई गई है. बाकी स्वास्थ्य कर्मियों का अगले दिन 18 जनवरी को टीकारण किया जायेगा. एक दिन में 100 लोगों का टीकारण होगा.

अल्मोड़ा

आज से अल्मोड़ा जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया. जिला बेस अस्पताल और सीएचसी हवालबाग में कोविड का टीकाकरण किया जा रहा है. आज पहले चरण के तहत दो सौ स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकारण के लिए चयनित किया गया है.

टनकपुर

पूरा देश जहां पिछले एक साल से कोरोना महामारी से त्रस्त रहा है, वहीं आज कोविड 19 वैक्सीनेशन का आज से शुभारंभ हो गया. चंपावत जिले के टनकपुर में भी वैक्सीनेशन आरंभ हो गया. सबसे पहले स्वास्थ्य महकमे से जुड़े डॉक्टर्स, नर्सो एवं कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है. उसके पश्चात अन्य लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. पहले दिन टीकाकरण कराने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि इससे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस को लेकर डीएम और एसएसपी ने परेड ग्राउंड का किया निरीक्षण

पौड़ी

जिला चिकित्सालय पौड़ी में भी आज से कोविड टीकाकरण की शुरुआत हो गई. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी पौड़ी की निगरानी में पहले दिन स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी और अधिकारियों को टीका लगाया गया. जिसमें पहले 5 स्वास्थ्य कर्मचारियों में सीएमएस पौड़ी को भी कोविड टीका लगाया गया.

uttarakhand
पौड़ी में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

बाजपुर
कोरोना महामारी से बचाव के लिए बाजपुर में भी कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो गया. महिला चिकित्सक मुन्नी नागरकोटी को पहला टीका लगाकर अभियान का शुभारभ किया गया. वही, 100 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया.

uttarakhand
बाजपुर में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

नैनीताल

नैनीताल में प्रथम चरण में 429 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा. जिले भर में 10,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा कोरोना टीका. नैनीताल के बीडी पांडे जिला अस्पताल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में आज करीब 100 लोगों को वैक्सीन लगाया गया. नैनीताल में यह अभियान 4 दिनों तक चलेगा, जिसमें 3 दिन बीडी पांडे अस्पताल में वैक्सीन लगाया जाएगा. जबकि चौथे दिन रैमजे अस्पताल में वैक्सीन लगाया जाएगा.

uttarakhand
नैनीताल में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

टिहरी

टिहरी जनपद में जिला अस्पताल बौराड़ी और संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर सेंटर पर पहले दिन कोविड वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ. दोनों सेंटरों पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला अस्पताल बौराड़ी में पहला टीका डॉ. राखी राय को लगाया गया. वहीं, नरेंद्रनगर संयुक्त चिकित्सालय में पहला टीका स्वास्थ्य विभाग के सफाईकर्मी राम अवतार को लगाया गया.

uttarakhand
टिहरी में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

रुद्रप्रयाग

जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग और जखोली स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड टीकाकरण का शुभारंभ हो गया. इस अभियान के तहत 170 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीका लगाया गया. पहला टीका जिला चिकित्सालय में स्वच्छक के पद पर तैनात संगीता डोभाल को लगाया गया. पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के 1185 कर्मियों को वैक्सीन लगेगा.

uttarakhand
रुद्रप्रयाग में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

ऋषिकेश

कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत एम्स ऋषिकेश में पहला टीका सफाईकर्मी मीना देवी को लगाया गया. इसके बाद संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने टीका लगाया गया. उन्होंने इस महा अभियान को स्वस्थ देश और स्वस्थ समाज के लिए बेहद जरूरी बताया. उन्होंने कोविड वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित और भरोसेमंद बताया.

uttarakhand
ऋषिकेश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

रुड़की

देशभर में कोविड वैक्सिनेशन का कार्य शुरू किया गया. प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया. जनपद हरिद्वार को प्रथम स्टेज पर लगाने के लिए 18,050 डोज मिली हैं. रुड़की सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन को लेकर अस्पताल कर्मियों में उत्साह देखने को मिला. कोरोना वैक्सीन का पहला टीका अस्पताल के सीएमएस डॉ संजय ने लगवाया.

uttarakhand
रुड़की में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

उत्तराखंड: सर्वे भवन्तु सुखिन: के आदर्श वाक्य के साथ भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की वैक्सीन, हमारी उत्पादन क्षमता पूरी मानवता के हित में काम आए, ये हमारी प्रतिबद्धता है. ये टीकाकरण अभियान अभी लंबा चलेगा, हमें जन-जन के जीवन को बचाने में योगदान देने का मौका मिला है. ऐसे में समस्त देशवासी नया प्रण लें, 'दवाई भी, कड़ाई भी'.

देहरादून

प्रदेश की राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सबसे पहले वार्ड ब्वॉय शेलेंद्र को कोरोना का टीका लगा. इसके बाद उन्हें आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया. उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है, एक बच्चा भी मामूली टीका लगवा लेता है. उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, टीकाकरण जरूर करवाएं.

uttarakhand
देहरादून में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

पिथौरागढ़

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पिथौरागढ़ जिले में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ किया. इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने भारत सरकार का आभार जताया और कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हर मोर्चे पर सरकार तैयार है.

uttarakhand
पिथौरागढ़ में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

काशीपुर

उधमसिंह नगर में भी कोरोना वैक्सीननेशन कार्यक्रम आज से शुरू हो गया, जिसके तहत काशीपुर कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह को पहला कोरोना टीका लगाया गया.

uttarakhand
काशीपुर में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

हल्द्वानी

पूरे देश के साथ हल्द्वानी में भी सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया. राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में कोरोना वैक्सीन को लेकर सेंटर बनाया गया. वहीं, महिला अस्पताल में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर सेंटर बनाया गया. इस दौरान स्वास्थ विभाग सहित प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.

uttarakhand
हल्द्वानी में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

कोटद्वार

बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में कोरोना का पहला टीकाकरण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रफीक अहमद को लगाया गया. जबकि दूसरे नंबर पर अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन जगदीश चंद्र ध्यानी को लगाया गया. बेस चिकित्सालय में 158 स्वास्थ्यकर्मियों की लिस्ट बनाई गई है. बाकी स्वास्थ्य कर्मियों का अगले दिन 18 जनवरी को टीकारण किया जायेगा. एक दिन में 100 लोगों का टीकारण होगा.

अल्मोड़ा

आज से अल्मोड़ा जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया. जिला बेस अस्पताल और सीएचसी हवालबाग में कोविड का टीकाकरण किया जा रहा है. आज पहले चरण के तहत दो सौ स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकारण के लिए चयनित किया गया है.

टनकपुर

पूरा देश जहां पिछले एक साल से कोरोना महामारी से त्रस्त रहा है, वहीं आज कोविड 19 वैक्सीनेशन का आज से शुभारंभ हो गया. चंपावत जिले के टनकपुर में भी वैक्सीनेशन आरंभ हो गया. सबसे पहले स्वास्थ्य महकमे से जुड़े डॉक्टर्स, नर्सो एवं कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है. उसके पश्चात अन्य लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. पहले दिन टीकाकरण कराने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि इससे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस को लेकर डीएम और एसएसपी ने परेड ग्राउंड का किया निरीक्षण

पौड़ी

जिला चिकित्सालय पौड़ी में भी आज से कोविड टीकाकरण की शुरुआत हो गई. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी पौड़ी की निगरानी में पहले दिन स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी और अधिकारियों को टीका लगाया गया. जिसमें पहले 5 स्वास्थ्य कर्मचारियों में सीएमएस पौड़ी को भी कोविड टीका लगाया गया.

uttarakhand
पौड़ी में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

बाजपुर
कोरोना महामारी से बचाव के लिए बाजपुर में भी कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो गया. महिला चिकित्सक मुन्नी नागरकोटी को पहला टीका लगाकर अभियान का शुभारभ किया गया. वही, 100 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया.

uttarakhand
बाजपुर में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

नैनीताल

नैनीताल में प्रथम चरण में 429 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा. जिले भर में 10,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा कोरोना टीका. नैनीताल के बीडी पांडे जिला अस्पताल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में आज करीब 100 लोगों को वैक्सीन लगाया गया. नैनीताल में यह अभियान 4 दिनों तक चलेगा, जिसमें 3 दिन बीडी पांडे अस्पताल में वैक्सीन लगाया जाएगा. जबकि चौथे दिन रैमजे अस्पताल में वैक्सीन लगाया जाएगा.

uttarakhand
नैनीताल में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

टिहरी

टिहरी जनपद में जिला अस्पताल बौराड़ी और संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर सेंटर पर पहले दिन कोविड वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ. दोनों सेंटरों पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला अस्पताल बौराड़ी में पहला टीका डॉ. राखी राय को लगाया गया. वहीं, नरेंद्रनगर संयुक्त चिकित्सालय में पहला टीका स्वास्थ्य विभाग के सफाईकर्मी राम अवतार को लगाया गया.

uttarakhand
टिहरी में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

रुद्रप्रयाग

जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग और जखोली स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड टीकाकरण का शुभारंभ हो गया. इस अभियान के तहत 170 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीका लगाया गया. पहला टीका जिला चिकित्सालय में स्वच्छक के पद पर तैनात संगीता डोभाल को लगाया गया. पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के 1185 कर्मियों को वैक्सीन लगेगा.

uttarakhand
रुद्रप्रयाग में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

ऋषिकेश

कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत एम्स ऋषिकेश में पहला टीका सफाईकर्मी मीना देवी को लगाया गया. इसके बाद संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने टीका लगाया गया. उन्होंने इस महा अभियान को स्वस्थ देश और स्वस्थ समाज के लिए बेहद जरूरी बताया. उन्होंने कोविड वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित और भरोसेमंद बताया.

uttarakhand
ऋषिकेश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

रुड़की

देशभर में कोविड वैक्सिनेशन का कार्य शुरू किया गया. प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया. जनपद हरिद्वार को प्रथम स्टेज पर लगाने के लिए 18,050 डोज मिली हैं. रुड़की सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन को लेकर अस्पताल कर्मियों में उत्साह देखने को मिला. कोरोना वैक्सीन का पहला टीका अस्पताल के सीएमएस डॉ संजय ने लगवाया.

uttarakhand
रुड़की में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.