उत्तराखंड: चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार की बात करें तो प्रदेश में 503 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50,062 पहुंच गया है. जबकि, 41,095 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, अब तक 648 लोगों की जान जा चुकी है.
पढ़ें-ICMR की गाइडलाइन को निजी लैब संचालक दिखा रहे ठेंगा, भेजे जाएंगे नोटिस
प्रदेश में अभी भी 8,076 एक्टिव केस हैं. शनिवार को 503 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50,062 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 12 लोगों ने दम तोड़ा है. राजधानी देहरादून में कोरोना के 142 नए केस सामने आए हैं. वहीं, शनिवार को प्रदेश में 919 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 82.09 प्रतिशत पहुंच गया है.