देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 1069 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 43 हजार के पार पहुंच गया है. आज 1016 लोगों ने कोरोना को मात दी है.
प्रदेश में अभी भी 11,867 एक्टिव केस हैं. वहीं, प्रदेश में 529 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. बुधवार को 1069 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 43 हजार 720 पहुंच गया है. राजधानी देहरादून में कोरोना के 318 केस आए हैं. जबकि, उधम सिंह नगर में 237 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव 4,082 केस हैं.
ये भी पढ़ेंः राज्य मंत्री धन सिंह रावत से केदारनाथ के पुरोहित नाराज, कहा- रक्षक बने 'भक्षक'
जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़े:-
स्वस्थ हुए 31,324* मरीजों में 201 प्रवासी भी शामिल हैं. जिनके सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुए हैं.