देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना मरीजों की आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में रविवार को 878 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि 855 लोग स्वस्थ हुए हैं. जिसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 40,963 हो गया है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 2078 नए मामले आए सामने, 14 की मौत
अब तक कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 27,828 पहुंच गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से 491 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को प्रदेश में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई है.