देहरादून: देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में बुधवार को 836 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21,234 पहुंच चुका है. जबकि, 14,437 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 64 वासी भी रिकवर हो चुके हैं.
इसके साथ ही देहरादून और हरिद्वार जिलों ने भी एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस आने का रिकॉर्ड बना दिया है. बुधवार को देहरादून जिले में एक दिन में ही 184 केस सामने आ गए. हरिद्वार जिले में 220 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
पढ़ें-CORONA: रुद्रप्रयाग में मिले 46 नए मरीज, देहरादून में नेवी ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव
कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में 6,442 एक्टिव केस हैं. बुधवार को 425 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, प्रदेश में 291 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.