ETV Bharat / state

कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में आज कोरोना के 51 नए मामले, 400 आंकड़ा पहुंचा - Coronavirus vaccines and treatment

प्रदेश में आज कोरोना के 51 नए पॉजिटिव केस आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 400 पहुंच गया है.

corona tracker uttarakhand
corona tracker uttarakhand
author img

By

Published : May 26, 2020, 9:18 AM IST

Updated : May 26, 2020, 4:24 PM IST

देहरादून: प्रवासियों के भारी तादात में उत्तराखंड वापसी के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी हुई है. आज 51 नए केस मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 400 पहुंच गया है. अब तक 64 स्वास्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 329 हैं.

हरिद्वार में पूरी तरह अछूते कनखल और सप्तऋषि क्षेत्र में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहीं, एक बहादराबाद और दो लक्सर में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. लक्सर के दोनों मरीज हाल ही में मुंबई से लौटे हैं. पांच मरीजों में एक नर्स भी शामिल है.

कोरोना संक्रमित मरीजों का जिलेवार आंकड़ा:-

जिलामरीजों की संख्यास्वस्थएक्टिव मरीज
अल्मोड़ा150312
बागेश्वर080008
चमोली110011
चंपावत080008
देहरादून793538
हरिद्वार280721
नैनीताल13610126
पौड़ी100108
पिथौरागढ़170017
रुद्रप्रयाग030003
टिहरी250025
उधम सिंह नगर500743
उत्तरकाशी100109
कुल40064329

वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,45,380 पहुंच गई है, जबकि अब तक 4,167 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही अब तक 60,491 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 80,722 हैं.

देहरादून: प्रवासियों के भारी तादात में उत्तराखंड वापसी के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी हुई है. आज 51 नए केस मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 400 पहुंच गया है. अब तक 64 स्वास्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 329 हैं.

हरिद्वार में पूरी तरह अछूते कनखल और सप्तऋषि क्षेत्र में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहीं, एक बहादराबाद और दो लक्सर में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. लक्सर के दोनों मरीज हाल ही में मुंबई से लौटे हैं. पांच मरीजों में एक नर्स भी शामिल है.

कोरोना संक्रमित मरीजों का जिलेवार आंकड़ा:-

जिलामरीजों की संख्यास्वस्थएक्टिव मरीज
अल्मोड़ा150312
बागेश्वर080008
चमोली110011
चंपावत080008
देहरादून793538
हरिद्वार280721
नैनीताल13610126
पौड़ी100108
पिथौरागढ़170017
रुद्रप्रयाग030003
टिहरी250025
उधम सिंह नगर500743
उत्तरकाशी100109
कुल40064329

वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,45,380 पहुंच गई है, जबकि अब तक 4,167 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही अब तक 60,491 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 80,722 हैं.

Last Updated : May 26, 2020, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.