मसूरी: देर रात मसूरी के होटल में काम करने वाली महिला में कोरोना वायरस का लक्षण दिखने पर देहरादून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि नागालैंड की रहने वाली महिला को देर रात तबीयत खराब होने पर लंढोर कम्युनिटी अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे दून अस्पताल रेफर कर दिया, जहां आइसोलेशन वॉर्ड में उसका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: खाद्य सामग्री के लिए ना हों परेशान, 1070 पर कॉल कर घर मंगवाए सामान
स्थानीय लोगों के मुताबिक, महिला को देर रात लंढोर कम्यूनिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां कोरोना के लक्षण देखते हुए डॉक्टरों ने देखने से इनकार करते हुए दून रेफर कर दिया. 108 एंबुलेंस ना मिलने के कारण पीड़िता को अस्पताल के बाहर ही रात गुजारनी पड़ी. सुबह एंबुलेंस उपलब्ध होने पर महिला को दून अस्पताल ले जाया गया, जहां आइसोलेशन वॉर्ड में उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं, मसूरी के अस्पतालों में कोरोना वायरस के जुड़े इंतजाम ना होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है.