देहरादून : देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच अब शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में एक ओर जहां प्रशासन के सामने कोरोना संक्रमण को रोकना बड़ी चुनौती बना हुआ है, तो वहीं शादियों के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन कराना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. वहीं, राजधानी देहरादून में शादियों की धूम देखी जा रही है लेकिन इन सबके बीच कोविड के नियमों का पालन नहीं होता दिख रहा है.
इन दिनों शादियों में आए मेहमानों और बारातियों को कोरोना संक्रमण का कोई डर नहीं है, या फिर यू कहें कि ये कोरोना से बेखबर हैं. ऐसी एक नहीं बल्कि सैकड़ों तस्वीरें आजकल शादियों के दरम्यान देखने को मिल रही हैं. जहां कोरोना गाइलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिला प्रशासन और पुलिस को ऐसी शादी समारोहों पर नकेल कसने की जरूरत है. जिससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें : फर्जी लाभार्थियों को साइकिल छोड़ चलना होगा पैदल, बोर्ड ने दिया एक और मौका
शादी के दौरान व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर देहरादून डीआईजी अरूण मोहन जोशी का कहना है कि उनके स्तर से सभी थाना और चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं. सभी लोग वेडिंग हाॅल में निगरानी रखेंगे और पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है. अगर, कहीं पर भी अगर सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं हो रहा है या लोग बिना मास्क के नजर आते हैं तो उन पर कारवाई की जाए.