देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. आज कुल 77 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1488 हो गई है.
बता दें, आज सबसे अधिक 43 मरीज टिहरी जिले से पाए गए हैं, इसके अलावा 1 मरीज अल्मोड़ा, 3 बागेश्वर, 3 देहरादून, 4 हरिद्वार, 4 नैनीताल, 4 पौड़ी गढ़वाल, 7 पिथौरागढ़, 4 रुद्रप्रयाग, और निजी टेस्टिंग लैब से 4 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए है. वहीं, 35 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 749 हो गई है.
पढ़े- लॉकडाउन में डिजिटल पेमेंट का क्रेज, 53% लोगों ने ऑनलाइन जमा किया बिल
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक इस महामारी से प्रदेश में 13 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब तक 1488 केस पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि वर्तमान में प्रदेश भर में 719 एक्टिव केस हैं. जानकारी के अनुसार आज प्रदेश के विभिन्न जिलों से 770 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल विभिन्न लैब्स में भेजे गए हैं, साथ ही आज टेस्टिंग लैब से 997 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद अब कुल 5846 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है.