ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 1,175 - कोरोना का कहर

कोरोना का कहर जारी है. उत्तराखंड का पुलिस महकमा भी इससे अछूता नहीं है. अबतक 1,175 पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है.

देहरादून
उत्तराखंड पुलिस विभाग
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 10:01 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 1,175 हो चुकी है. हालांकि 691 पुलिसकर्मी उपचार के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं. लेकिन जिस तरह से लगातार पुलिसकर्मी कोरोना से ग्रसित हो रहे हैं, उससे विभाग के अफसरों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही हैं. राज्य में सबसे अधिक हरिद्वार जिले में 207 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर जहां 186 और तीसरे नंबर पर नैनीताल जहां 129 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

देहरादून
कोरोना वॉरियर्स के रूप में पुलिसकर्मी

पुलिस विभाग की सभी इकाइयों में कोरोना के मामले आ चुके हैं. पुलिस मुख्यालय से लेकर सभी 13 जिलों के साथ-साथ पीएसी, एसडीआरएफ, जीआरपी, सभी बटालियन और आईआरबी तक पुलिस के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

देहरादून
लॉकडाउन का पालन करवाते पुलिसकर्मी
पुलिस की अलग-अलग इकाइयों में कोरोना पॉजिटिव कर्मियों की सूची
जिलों के नामसंक्रमितों की संख्या
हरिद्वार207
उधम सिंह नगर186
नैनीताल129
उत्तरकाशी59
चमोली17
टिहरी38
रुद्रप्रयाग6
पौड़ी35
अल्मोड़ा44
देहरादून57
बागेश्वर32
चंपावत25
पिथौरागढ़19

इसके अलावा जीआरपी में 8, एसडीआरएफ में 56, पीटीसी/एटीसी में 6, आईआरबी द्वितीय में 32, 31वीं बटालियन में 50, 46वीं बटालियन में 53 औरआईआरबी प्रथम में 58 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

क्वारंटाइन पुलिसकर्मियों की स्थिति

वहीं, राज्य में संवेदनशील स्थानों में ड्यूटी करने वाले 4,762 पुलिसकर्मियों को अब तक एहतियातन क्वारंटाइन किया जा चुका है. जबकि तय समय अवधि पूरा कर 4,186 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं.

हरिद्वार में सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन सील

वहीं, राज्य में 265 ऐसे इलाके वर्तमान में हैं जिन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया है. सबसे अधिक हरिद्वार में 140 इलाके सील किए गए हैं. दूसरे नंबर पर देहरादून है, जहां 49 संवेदनशील क्षेत्र वर्तमान में कंटेनमेंट जोन के तहत सील किए गए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 1,175 हो चुकी है. हालांकि 691 पुलिसकर्मी उपचार के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं. लेकिन जिस तरह से लगातार पुलिसकर्मी कोरोना से ग्रसित हो रहे हैं, उससे विभाग के अफसरों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही हैं. राज्य में सबसे अधिक हरिद्वार जिले में 207 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर जहां 186 और तीसरे नंबर पर नैनीताल जहां 129 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

देहरादून
कोरोना वॉरियर्स के रूप में पुलिसकर्मी

पुलिस विभाग की सभी इकाइयों में कोरोना के मामले आ चुके हैं. पुलिस मुख्यालय से लेकर सभी 13 जिलों के साथ-साथ पीएसी, एसडीआरएफ, जीआरपी, सभी बटालियन और आईआरबी तक पुलिस के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

देहरादून
लॉकडाउन का पालन करवाते पुलिसकर्मी
पुलिस की अलग-अलग इकाइयों में कोरोना पॉजिटिव कर्मियों की सूची
जिलों के नामसंक्रमितों की संख्या
हरिद्वार207
उधम सिंह नगर186
नैनीताल129
उत्तरकाशी59
चमोली17
टिहरी38
रुद्रप्रयाग6
पौड़ी35
अल्मोड़ा44
देहरादून57
बागेश्वर32
चंपावत25
पिथौरागढ़19

इसके अलावा जीआरपी में 8, एसडीआरएफ में 56, पीटीसी/एटीसी में 6, आईआरबी द्वितीय में 32, 31वीं बटालियन में 50, 46वीं बटालियन में 53 औरआईआरबी प्रथम में 58 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

क्वारंटाइन पुलिसकर्मियों की स्थिति

वहीं, राज्य में संवेदनशील स्थानों में ड्यूटी करने वाले 4,762 पुलिसकर्मियों को अब तक एहतियातन क्वारंटाइन किया जा चुका है. जबकि तय समय अवधि पूरा कर 4,186 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं.

हरिद्वार में सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन सील

वहीं, राज्य में 265 ऐसे इलाके वर्तमान में हैं जिन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया है. सबसे अधिक हरिद्वार में 140 इलाके सील किए गए हैं. दूसरे नंबर पर देहरादून है, जहां 49 संवेदनशील क्षेत्र वर्तमान में कंटेनमेंट जोन के तहत सील किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.