देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 1,175 हो चुकी है. हालांकि 691 पुलिसकर्मी उपचार के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं. लेकिन जिस तरह से लगातार पुलिसकर्मी कोरोना से ग्रसित हो रहे हैं, उससे विभाग के अफसरों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही हैं. राज्य में सबसे अधिक हरिद्वार जिले में 207 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर जहां 186 और तीसरे नंबर पर नैनीताल जहां 129 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
पुलिस विभाग की सभी इकाइयों में कोरोना के मामले आ चुके हैं. पुलिस मुख्यालय से लेकर सभी 13 जिलों के साथ-साथ पीएसी, एसडीआरएफ, जीआरपी, सभी बटालियन और आईआरबी तक पुलिस के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जिलों के नाम | संक्रमितों की संख्या |
हरिद्वार | 207 |
उधम सिंह नगर | 186 |
नैनीताल | 129 |
उत्तरकाशी | 59 |
चमोली | 17 |
टिहरी | 38 |
रुद्रप्रयाग | 6 |
पौड़ी | 35 |
अल्मोड़ा | 44 |
देहरादून | 57 |
बागेश्वर | 32 |
चंपावत | 25 |
पिथौरागढ़ | 19 |
इसके अलावा जीआरपी में 8, एसडीआरएफ में 56, पीटीसी/एटीसी में 6, आईआरबी द्वितीय में 32, 31वीं बटालियन में 50, 46वीं बटालियन में 53 औरआईआरबी प्रथम में 58 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
क्वारंटाइन पुलिसकर्मियों की स्थिति
वहीं, राज्य में संवेदनशील स्थानों में ड्यूटी करने वाले 4,762 पुलिसकर्मियों को अब तक एहतियातन क्वारंटाइन किया जा चुका है. जबकि तय समय अवधि पूरा कर 4,186 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं.
हरिद्वार में सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन सील
वहीं, राज्य में 265 ऐसे इलाके वर्तमान में हैं जिन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया है. सबसे अधिक हरिद्वार में 140 इलाके सील किए गए हैं. दूसरे नंबर पर देहरादून है, जहां 49 संवेदनशील क्षेत्र वर्तमान में कंटेनमेंट जोन के तहत सील किए गए हैं.