ETV Bharat / state

एम्स ऋषिकेशः 24 घंटे में 14 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, एम्स ऋषिकेश में भी पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

Rishikesh
एम्स ऋषिकेश में 24 घंटे में 14 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 10:16 PM IST

ऋषिकेश: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों कि संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, एम्स ऋषिकेश में भी पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसमें एम्स में कार्यरत एक सिक्योरिटी सुपरवाइजर तथा एक नर्स भी शामिल है.

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई सैंपलिंग में 14 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है, इनमें चौदह बीघा, मुनिकी रेती निवासी एम्स में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत एक 35 वर्षीय कर्मचारी भी शामिल है. इनका 17 जुलाई को सैंपल लिया गया था. इसी तरह आवास विकास में रहने वाली एम्स के न्यूरोलॉजी वार्ड में कार्यरत 20 वर्षीय नर्सिंग ऑफिसर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा श्यामपुर ऋषिकेश निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति जो कि 17 जुलाई को गले में खराश की शिकायत के साथ एम्स स्क्रीनिंग ओपीडी आया था, जो अब पॉजिटिव पाया गया है.

वहीं, गुड्डू प्लॉट श्यामपुर के ही रहने वाले 37 वर्षीय व्यक्ति जो कि हरिद्वार की एक फैक्ट्री में काम करते हैं ये भी पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके साथ ही हरिद्वार की इसी फैक्ट्री में कार्यरत एक अन्य 40 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाए गए हैं, जो गुमानी वाला ऋषिकेश के निवासी हैं. वहीं, 3 अन्य पॉजिटिव केस एम्स में भर्ती मरीजों को देखरेख करने वाले लोगों के हैं, जिनमें 30 वर्षीय कांवली रोड देहरादून की महिला, 34 वर्षीय ज्वालापुर हरिद्वार निवासी महिला और मुखिया गली भूपतवाला हरिद्वार निवासी 21 वर्षीय व्यक्ति हैं.

पढ़े- कोरोना: उधमसिंह नगर के हालात बिगाड़ने के लिए तीन लोग जिम्मेदार

उन्होंने बताया कि रायवाला निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति जो बुखार की शिकायत लेकर बीते शुक्रवार को एम्स में आए थे, जिनकी कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, रायवाला निवासी एक अन्य 43 वर्षीय व्यक्ति 17 जुलाई को खांसी व कफ की शिकायत के साथ एम्स में आए थे, उक्त व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, इस के साथ ही ज्ञान लोक कॉलोनी कनखल हरिद्वार के रहने वाले 66 वर्षीय व्यक्ति ने जब एम्स में आकर अपना कोविड-19 टेस्ट कराया तो जांच में पॉजिटिव पाए गए, साथ ही बड़कोट देहरादून निवासी 32 वर्षीया महिला का बुखार व कफ की शिकायत पर सैंपल लिया गया था, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

उन्होंने आगे बताया कि काशीपुर निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति जो कि लीवर की बीमारी से ग्रसित होने के कारण बीते 11 और 16 जुलाई तक एम्स में भर्ती रहा है, जिसका 11 जुलाई को पहला सैंपल लिया गया, जो कि नेगेटिव रहा, जिसके बाद मरीज को 16 जुलाई को डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन उक्त व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर 16 जुलाई को फिर दोबारा एम्स इमरजेंसी में भर्ती किया गया, जिसका दोबारा से सैंपल लिया गया जो कि इस बार पॉजिटिव आया है.

पढ़े- देहरादून पुलिस की अपील, बरसात में पिकनिक स्पॉट पर जाने से बचें

वहीं, अंतिम मामला रुद्रप्रयाग निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति का है, जो पिछले 8 दिनों से बुखार एवं पीठ के दर्द की शिकायत के साथ एम्स ऋषिकेश आए थे, जिसके बाद कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में उनका कोविड सैंपल लिया गया था, जो जांच में पॉजिटिव पाया गया है.

ऋषिकेश: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों कि संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, एम्स ऋषिकेश में भी पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसमें एम्स में कार्यरत एक सिक्योरिटी सुपरवाइजर तथा एक नर्स भी शामिल है.

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई सैंपलिंग में 14 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है, इनमें चौदह बीघा, मुनिकी रेती निवासी एम्स में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत एक 35 वर्षीय कर्मचारी भी शामिल है. इनका 17 जुलाई को सैंपल लिया गया था. इसी तरह आवास विकास में रहने वाली एम्स के न्यूरोलॉजी वार्ड में कार्यरत 20 वर्षीय नर्सिंग ऑफिसर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा श्यामपुर ऋषिकेश निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति जो कि 17 जुलाई को गले में खराश की शिकायत के साथ एम्स स्क्रीनिंग ओपीडी आया था, जो अब पॉजिटिव पाया गया है.

वहीं, गुड्डू प्लॉट श्यामपुर के ही रहने वाले 37 वर्षीय व्यक्ति जो कि हरिद्वार की एक फैक्ट्री में काम करते हैं ये भी पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके साथ ही हरिद्वार की इसी फैक्ट्री में कार्यरत एक अन्य 40 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाए गए हैं, जो गुमानी वाला ऋषिकेश के निवासी हैं. वहीं, 3 अन्य पॉजिटिव केस एम्स में भर्ती मरीजों को देखरेख करने वाले लोगों के हैं, जिनमें 30 वर्षीय कांवली रोड देहरादून की महिला, 34 वर्षीय ज्वालापुर हरिद्वार निवासी महिला और मुखिया गली भूपतवाला हरिद्वार निवासी 21 वर्षीय व्यक्ति हैं.

पढ़े- कोरोना: उधमसिंह नगर के हालात बिगाड़ने के लिए तीन लोग जिम्मेदार

उन्होंने बताया कि रायवाला निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति जो बुखार की शिकायत लेकर बीते शुक्रवार को एम्स में आए थे, जिनकी कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, रायवाला निवासी एक अन्य 43 वर्षीय व्यक्ति 17 जुलाई को खांसी व कफ की शिकायत के साथ एम्स में आए थे, उक्त व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, इस के साथ ही ज्ञान लोक कॉलोनी कनखल हरिद्वार के रहने वाले 66 वर्षीय व्यक्ति ने जब एम्स में आकर अपना कोविड-19 टेस्ट कराया तो जांच में पॉजिटिव पाए गए, साथ ही बड़कोट देहरादून निवासी 32 वर्षीया महिला का बुखार व कफ की शिकायत पर सैंपल लिया गया था, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

उन्होंने आगे बताया कि काशीपुर निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति जो कि लीवर की बीमारी से ग्रसित होने के कारण बीते 11 और 16 जुलाई तक एम्स में भर्ती रहा है, जिसका 11 जुलाई को पहला सैंपल लिया गया, जो कि नेगेटिव रहा, जिसके बाद मरीज को 16 जुलाई को डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन उक्त व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर 16 जुलाई को फिर दोबारा एम्स इमरजेंसी में भर्ती किया गया, जिसका दोबारा से सैंपल लिया गया जो कि इस बार पॉजिटिव आया है.

पढ़े- देहरादून पुलिस की अपील, बरसात में पिकनिक स्पॉट पर जाने से बचें

वहीं, अंतिम मामला रुद्रप्रयाग निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति का है, जो पिछले 8 दिनों से बुखार एवं पीठ के दर्द की शिकायत के साथ एम्स ऋषिकेश आए थे, जिसके बाद कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में उनका कोविड सैंपल लिया गया था, जो जांच में पॉजिटिव पाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.