देहरादून: उत्तराखंड में कॉर्बेट नेशनल पार्क और राजाजी नेशनल पार्क में वन्यजीवों का दीदार करने की इच्छा रखने वाले सैलानियों के लिए के दरवाजे खोल दिए गए हैं. पार्क प्रशासन की ओर से कॉर्बेट के ढिकाला जोन जबकि, राजाजी नेशनल पार्क की चीला और मोतीचूर रेंज को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है.
उत्तराखंड में हर साल वन्यजीवों के दीदार करने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं. इस दौरान सैलानियों का मेन फोकस कॉर्बेट नेशनल पार्क और राजाजी होता है. इस बार सैलानियों को काफी लंबे समय से पार्क खुलने का इंतजार था. ऐसा इसलिए क्योंकि कोविड के चलते भी काफी समय तक कॉर्बेट और राजाजी नेशनल पार्क को बंद रखा गया था. हालांकि, एनटीसीए की मंजूरी के बाद कुछ समय के लिए पार्कों को खोल दिया गया था. फिर इन्हें जून में बंद कर दिया गया.
वहीं, अब एक बार फिर कॉर्बेट और राजाजी नेशनल पार्क को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. इस बार राजाजी नेशनल पार्क में बच्चों के साथ वरिष्ठ नागरिकों को भी टिकट में छूट दी गई है. पार्क प्रशासन की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों और स्कूली बच्चों को 50% तक की छूट दी जा रही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार वन्यजीव प्रेमी अच्छी खासी संख्या राजाजी और कॉर्बेट पहुंचेंगे. पार्क में ₹150 प्रति व्यक्ति टिकट तय किया गया है. साथ ही जंगल में सफारी वाहन के लिए ढाई ₹100 शुल्क निर्धारित किया गया है.
पढ़ें- विकासनगर के तिमली रेंज में हाथियों का उत्पात, वन विभाग की चौकी को पहुंचाया नुकसान
हालांकि, प्रदेश में वन्यजीव प्रेमियों की सबसे ज्यादा संख्या कॉर्बेट में देखने को मिलती है. जहां बाघ का दीदार करने के लिए देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं. फिलहाल, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में ढिकाला जोन के दरवाजे सैलानियों के लिए खोले गए हैं और यहां पर दिसंबर तक बुकिंग फुल भी हो चुकी है.