देहरादून: उत्तराखंड में जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी की भर्ती प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी की जांच जारी है. वहीं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत की तरफ से भी साफ किया गया है कि नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर जहां भी कमी पाई जाएगी, उसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं विभागीय जांच के अलावा बाकी किसी भी जांच की जरूरत पड़ती है तो उससे भी सरकार पीछे नहीं हटेगी.
बता दें कि जिला सहकारी बैंकों देहरादून, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर और नैनीताल में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया में कथित गड़बड़ी की बात सामने आई थी. इस मामले के मीडिया में आने के बाद शासन स्तर पर जांच के आदेश दिए गए. 2 सदस्यीय जांच टीम उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में भर्ती प्रक्रिया के दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई. इससे पहले देहरादून के जिला सहकारी बैंक में टीम ने कुछ फाइलें खंगाली थी और उनकी जांच की थी.
वहीं, इस बारे में विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने साफ किया है कि 15 दिन के अंदर जांच पूरी कर ली जाएगी और इसके बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जांच में निष्पक्ष और पारदर्शिता को अपनाया जा रहा है. मामले में कोई भी अधिकारी जांच को प्रभावित न कर सके इसके लिए नियुक्ति में शामिल सभी अधिकारियों को अटैच भी किया गया है.
मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इस मामले में फिलहाल विभागीय जांच कराई जा रही है, लेकिन यदि जांच में कुछ भी मिलती है और दूसरी तरह की जांच से सरकार पीछे नहीं हटेगी. बता दें कि इस मामले में विजिलेंस जांच की मांग विभाग की तरफ से की जाती रही है.
पढ़ें- सहकारी बैंकों में भर्ती घोटाला, जांच टीम ने खंगाले दस्तावेज, विपक्ष भी सरकार पर हमलावर