मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में भले ही मौसम सर्द हो, लेकिन सियासी पारा चढ़ा हुआ है. ऐसा ही एक नजारा आज देखने को मिला. जहां बीजेपी और कांग्रेस के समर्थक अचानक आमने-सामने आ गए. इतना ही नहीं दोनों ओर से काफी देर तक जुबानी जंग चली. एक ओर बीजेपी के नारे लग रहे थे, दूसरी ओर कांग्रेस के नारे. मौके पर मौजूद लोगों ने भी कार्यकर्ताओं को भिड़ते देखकर जमकर आनंद लिया.
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आगामी 14 फरवरी को मतदान होना है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी दमखम से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. मसूरी विधानसभा सीट के बात करें तो यहां से बीजेपी ने सिटिंग विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को प्रत्याशी बनाया है. जबकि, कांग्रेस ने गोदावरी थापली को मैदान में उतारा है. दोनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दम भर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में मदन कौशिक और सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थक अचानक आ गए आमने-सामने, जमकर हुई नोकझोंक
वहीं, मसूरी में मुकाबला कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली के बीच देखा जा रहा है. दोनों के कार्यकर्ता प्रचार के दौरान आमने-सामने भी आ रहे हैं. मसूरी के झूलाघर में भी कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच प्रचार प्रसार को लेकर टकराव देखने को मिला. जहां बीजेपी के कार्यकर्ता सभासद गीता कुमारी के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का प्रचार प्रसार कर रहे थे तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ता अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में प्रचार प्रसार कर रहे थे.
तभी दोनों पार्टियों के समर्थक आमने सामने आए गए. इस दौरान दोनों ओर से जमकर नारेबाजी हुई. आमने सामने की जुबानी जंग के माध्यम से दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का लगाते रहे. एक ओर बीजेपी के नारे लग रहे थे तो दूसरी ओर कांग्रेसी अपने समर्थन में नारे लगा रहे थे. काफी देर तक नारेबाजी हुई. हालांकि, बाद में बीजेपी के समर्थक रोपवे के जरिए नीचे उतर गए. जिसके बाद मामला ठंडा हुआ.