ETV Bharat / state

विवादित उद्योगपति सुधीर विंडलास की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी की खबर, लैंड फ्रॉड के मामले में चल रही थी जांच - मुकदमों की जांच सीबीआई को

Controversial industrialist Sudhir Windlass arrested in Dehradun उत्तराखंड में विभिन्न मामलों को लेकर पिछले दिनों चर्चाओं में रहे विवादित उद्योगपति सुधीर विंडलास को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार सीबीआई ने उन्हें उन मामलों में गिरफ्तार किया है, जिसको लेकर पिछले दिनों मुकदमे दर्ज किए गए थे. उत्तराखंड सरकार की संस्तुति पर जमीनों से जुड़े विभिन्न मामलों में दर्ज मुकदमों की जांच सीबीआई को दी गयी थी.

Sudhir Windlass arrested in dehradun
सुधीर विंडलास अरेस्ट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 22, 2023, 6:37 AM IST

Updated : Dec 22, 2023, 1:15 PM IST

देहरादून: जमीनों की खरीद फरोख्त के नाम पर फर्जीवाड़े के मामले में उद्योगपति सुधीर विंडलास की गिरफ्तारी हो गई है. सीबीआई की टीम ने जमीन फर्जीवाड़े के मामले में दर्ज मुकदमों पर जांच के बाद यह कार्रवाई की है. इस दौरान उद्योगपति सुधीर विंडलास के कुछ साथियों की भी गिरफ्तारी होने की जानकारी है.

सुधीर विंडलास गिरफ्तार: आपको बता दें कि सीबीआई ने पिछले दिनों राजपुर रोड स्थित सुधीर विंडलास के घर और कुछ दूसरे ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान जरूरी दस्तावेजों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी छानबीन की गई थी. खबर है कि इस दौरान सीबीआई के हाथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी लगे थे. इस पूरी जांच के बाद अब सुधीर विंडलास को उनके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

Sudhir Windlass arrested in dehradun
CBI जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा केंद्र को भेजा गया पत्र.

सुधीर विंडलास पर जमीन धोखाधड़ी के केस: इससे पहले सुधीर विंडलास राजपुर रोड पर एक जमीन की धोखाधड़ी के मामले में चर्चाओं में आए थे. इस मामले पर पुलिस के स्तर से भी जांच की गई थी और संबंधित मामले में तीन मुकदमे भी दर्ज हुए थे. हालांकि इन मामलों की जांच देहरादून पुलिस कर रही थी, लेकिन पुलिस की जांच पर विश्वास ना करते हुए उनके द्वारा सीबीआई जांच किए जाने की मांग की गई थी. खास बात यह है कि सरकार ने इसको लेकर गहन विचार करने के बाद यह पूरा मामला सीबीआई को ट्रांसफर करने का फैसला लिया था. मामले पर अक्टूबर महीने में सीबीआई जांच करने की संस्तुति कर दी गई थी.

सीबीआई सुधीर विंडलास की जांच कर रही है: इस दौरान सुधीर विंडलास ने मामले में एक वीडियो जारी कर कई लोगों के नाम लिए थे. इसमें कुछ जाने-माने चेहरों पर भी सवाल खड़े किए थे. सीबीआई ने भी उद्योगपति सुधीर विंडलास के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान सीबीआई द्वारा भी इन मुकदमों को दर्ज कर लिया गया था. जिनकी जांच काफी लंबे समय से सीबीआई गोपनीय रूप से कर रही थी. जानकार बताते हैं कि इस मामले में कई पहलुओं पर जांच करने के बाद सीबीआई ने उद्योगपति सुधीर विंडलास और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी की है.
ये भी पढ़ें: CBI Raid: देहरादून में बिल्डर सुधीर विंडलास के ठिकानों पर सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी
ये भी पढ़ें: देहरादून के उद्योगपति सुधीर विंडलास पर कसेगा CBI का शिकंजा, राज्य सरकार ने की संस्तुति

देहरादून: जमीनों की खरीद फरोख्त के नाम पर फर्जीवाड़े के मामले में उद्योगपति सुधीर विंडलास की गिरफ्तारी हो गई है. सीबीआई की टीम ने जमीन फर्जीवाड़े के मामले में दर्ज मुकदमों पर जांच के बाद यह कार्रवाई की है. इस दौरान उद्योगपति सुधीर विंडलास के कुछ साथियों की भी गिरफ्तारी होने की जानकारी है.

सुधीर विंडलास गिरफ्तार: आपको बता दें कि सीबीआई ने पिछले दिनों राजपुर रोड स्थित सुधीर विंडलास के घर और कुछ दूसरे ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान जरूरी दस्तावेजों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी छानबीन की गई थी. खबर है कि इस दौरान सीबीआई के हाथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी लगे थे. इस पूरी जांच के बाद अब सुधीर विंडलास को उनके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

Sudhir Windlass arrested in dehradun
CBI जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा केंद्र को भेजा गया पत्र.

सुधीर विंडलास पर जमीन धोखाधड़ी के केस: इससे पहले सुधीर विंडलास राजपुर रोड पर एक जमीन की धोखाधड़ी के मामले में चर्चाओं में आए थे. इस मामले पर पुलिस के स्तर से भी जांच की गई थी और संबंधित मामले में तीन मुकदमे भी दर्ज हुए थे. हालांकि इन मामलों की जांच देहरादून पुलिस कर रही थी, लेकिन पुलिस की जांच पर विश्वास ना करते हुए उनके द्वारा सीबीआई जांच किए जाने की मांग की गई थी. खास बात यह है कि सरकार ने इसको लेकर गहन विचार करने के बाद यह पूरा मामला सीबीआई को ट्रांसफर करने का फैसला लिया था. मामले पर अक्टूबर महीने में सीबीआई जांच करने की संस्तुति कर दी गई थी.

सीबीआई सुधीर विंडलास की जांच कर रही है: इस दौरान सुधीर विंडलास ने मामले में एक वीडियो जारी कर कई लोगों के नाम लिए थे. इसमें कुछ जाने-माने चेहरों पर भी सवाल खड़े किए थे. सीबीआई ने भी उद्योगपति सुधीर विंडलास के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान सीबीआई द्वारा भी इन मुकदमों को दर्ज कर लिया गया था. जिनकी जांच काफी लंबे समय से सीबीआई गोपनीय रूप से कर रही थी. जानकार बताते हैं कि इस मामले में कई पहलुओं पर जांच करने के बाद सीबीआई ने उद्योगपति सुधीर विंडलास और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी की है.
ये भी पढ़ें: CBI Raid: देहरादून में बिल्डर सुधीर विंडलास के ठिकानों पर सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी
ये भी पढ़ें: देहरादून के उद्योगपति सुधीर विंडलास पर कसेगा CBI का शिकंजा, राज्य सरकार ने की संस्तुति

Last Updated : Dec 22, 2023, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.