देहरादून: उत्तराखंड में बेरोजगार और संविदा स्टाफ नर्सेज ने अपनी डिमांड मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी हैं. महासंघ ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी 1 सूत्रीय मांग रखते हुए राज्य में वरिष्ठता के आधार पर भर्ती किये जाने का आग्रह किया है. इस दौरान सरकार पहले ही नर्सेज की पूर्व निर्धारित लिखित परीक्षा को स्थगित करने का आदेश दे चुकी है. संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ ने कोविड-19 के दौरान कठिन ड्यूटी देने का हवाला देते हुए नियमित नियुक्ति के लिए वरिष्ठता के आधार पर वर्ष वार भर्ती किए जाने की मांग की है.
इसे लेकर मुख्यमंत्री से महासंघ ने मुलाकात की. इसके बाद राज्य में होने वाली भर्ती में वरिष्ठता को ही प्राथमिकता देने की बात रखी. बता दें कि राज्य में नर्सेज भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. इस दिशा में 15 जून को लिखित परीक्षा की तारीख भी तय की गई थी, हालांकि राज्य सरकार की तरफ से इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. भविष्य में इसके लिए फिलहाल किसी तिथि का निर्धारण भी नहीं किया गया है. इससे पहले यह परीक्षा दो बार स्थगित हो चुकी है.
पढ़ें- उत्तराखंड में 22 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, चारधाम यात्रियों के लिए ये खुशखबरी
ऐसे में महासंघ को उम्मीद है कि सरकार इस परीक्षा को ना करवा कर इसमें भी वरिष्ठता के आधार पर ही नियुक्ति करें. वैसे राज्य में 2621 पदों के लिए सरकार भर्ती की प्रक्रिया को शुरू कर चुकी है. इतनी बड़ी संख्या में पदों को भरे जाने के दौरान वरिष्ठता के आधार पर प्राथमिकता मिलने पर महासंघ को उम्मीद है कि इसमें भर्ती को बेहतर तरीके से संपन्न कराया जा सकेगा.