देहरादून: आरटीओ दफ्तर में अब ठेका परमिट वाहनों का टैक्स जमा नहीं किया जाएगा. विभाग ने बुधवार से आरटीओ दफ्तर में टैक्स जमा करना बंद कर दिया है. वाहन स्वामियों को अब खुद या फिर साइबर कैफे जाकर ऑनलाइन टैक्स जमा करना पड़ रहा है. जिनमें से अधिकतर वाहन स्वामियों को कंप्यूटर की जानकारी नहीं है और ऐसे में साइबर कैफे वाले मनमानी पर उतर आए हैं. जिसके कारण टैक्स करताओं को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.
बता दें कि देहरादून आरटीओ दफ्तर में करीब 40 हजार ठेका परमिट वाले वाहन पंजीकृत हैं. इसमें 2394 ऑटो, 974 विक्रम समेत बस, टैक्सी, मैक्सी, मैजिक, ट्रक शामिल हैं. दरअसल, ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा पहले से थी लेकिन, ऑनलाइन टैक्स जमा करने की जानकारी नहीं होने और ऑनलाइन सेंटरों की मनमानी के चलते 80 प्रतिशत वाहन स्वामी अभी भी आरटीओ दफ्तर आकर टैक्स जमा करवाते थे, लेकिन अब विभाग ने दफ्तर में टैक्स जमा करना बंद कर दिया है.
पढ़ें- देहरादून: अभेद्य होगी आईएमए की सुरक्षा, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर
एआरटीओ द्वारिका प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि ठेका परमिट वाहनों का टैक्स अब दफ्तर में जमा नहीं होगा. अब सभी को ऑनलाइन टैक्स जमा करना होगा. वहीं, महानगर सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने इस फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उनका कहना है कि अधिकतर वाहन स्वामियों को कंप्यूटर की जानकारी नहीं है और साइबर कैफे वाले अपनी मनमानी कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें काफी परेशानी हो रही है.