ETV Bharat / state

कांग्रेस के वर्चुअल सम्मेलन पर सियासी घमासान, राजनीति गर्म

कांग्रेस के वर्चुअल सम्मेलन पर प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो गया है. जहां भाजपा, कांग्रेस पर नकल करने का आरोप लगा रही है, वहीं कांग्रेस इसे कोरोना काल में सम्मेलन करने का एकमात्र जरिया बता रही है.

congresss-virtual-conference-heats-up-politics-in-uttarakhand
कांग्रेस के वर्चुअल सम्मेलन पर शुरू हुआ सियासी घमासान
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 7:33 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी क्रम में उत्तराखंड कांग्रेस वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही है. वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के साथ ही सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में जुट गई है. वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के वर्चुअल सम्मेलन पर सियासत भी गर्म होने लगी है. जहां एक ओर भाजपा कांग्रेस पर नकल करने का आरोप लगा रही है. वहीं, कांग्रेस के इस वर्चुअल सम्मेलन को भाजपा की वर्चुअल रैली से इतर बता रही है.

कांग्रेस के वर्चुअल सम्मेलन पर शुरू हुआ सियासी घमासान

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही भाजपा के कार्य करने के तरीकों की नकल करती आई है, पर वह कभी इसमें सफल नहीं हो पाती है. क्योंकि नकल करने के लिए भी अक्ल चाहिए होती है.

पढ़ें- जीबी पंत कृषि विवि के वैज्ञानिकों की मेहनत लाई रंग, गेहूं की ये प्रजाति बीमारियों को करेगी दूर

इसके अलावा संगठन का ढांचा और परस्पर सहयोग भी कामों को सफल करने के लिए भी जरूरी है, जो कांग्रेस के पास बिल्कुल नहीं है. उन्होंने कहा कोरोना काल में कांग्रेस ने भाजपा की नकल करते हुए जितने भी कदम उठाए वो उन सभी में फेल हो रही है.

पढ़ें- हरिद्वार: ज्वालापुर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, दो लोग गंभीर रूप से घायल

वहीं, भाजपा पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भाजपा हमेशा मूर्खता की बात करती है. भाजपा को यह भी नहीं पता की पक्ष की क्या भूमिका होती है और विपक्ष की क्या भूमिका होती है.

पढ़ें-भारत-चीन सीमा पर तैनात 35 जवान कोरोना संक्रमित, इलाज जारी

धस्माना ने बताया कि जब कांग्रेस ने भाजपा के वर्चुअल रैली पर सवाल खड़े किए थे उस दौरान चीन भारत की सीमा में घुसा था और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअल रैली के माध्यम से भाषण दे रहे थे. जिस वजह से कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे. साथ ही उन्होंने बताया कि उनका वर्चुअल सम्मेलन किसी की नकल नहीं है. उन्होंने कहा कोरोना काल में इस माध्यम के अलावा किसी और तरीके से बड़ा सम्मेलन नहीं किया जा सकता है, जिसके कारण वर्चुअल सम्मेलन किया जा रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी क्रम में उत्तराखंड कांग्रेस वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही है. वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के साथ ही सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में जुट गई है. वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के वर्चुअल सम्मेलन पर सियासत भी गर्म होने लगी है. जहां एक ओर भाजपा कांग्रेस पर नकल करने का आरोप लगा रही है. वहीं, कांग्रेस के इस वर्चुअल सम्मेलन को भाजपा की वर्चुअल रैली से इतर बता रही है.

कांग्रेस के वर्चुअल सम्मेलन पर शुरू हुआ सियासी घमासान

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही भाजपा के कार्य करने के तरीकों की नकल करती आई है, पर वह कभी इसमें सफल नहीं हो पाती है. क्योंकि नकल करने के लिए भी अक्ल चाहिए होती है.

पढ़ें- जीबी पंत कृषि विवि के वैज्ञानिकों की मेहनत लाई रंग, गेहूं की ये प्रजाति बीमारियों को करेगी दूर

इसके अलावा संगठन का ढांचा और परस्पर सहयोग भी कामों को सफल करने के लिए भी जरूरी है, जो कांग्रेस के पास बिल्कुल नहीं है. उन्होंने कहा कोरोना काल में कांग्रेस ने भाजपा की नकल करते हुए जितने भी कदम उठाए वो उन सभी में फेल हो रही है.

पढ़ें- हरिद्वार: ज्वालापुर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, दो लोग गंभीर रूप से घायल

वहीं, भाजपा पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भाजपा हमेशा मूर्खता की बात करती है. भाजपा को यह भी नहीं पता की पक्ष की क्या भूमिका होती है और विपक्ष की क्या भूमिका होती है.

पढ़ें-भारत-चीन सीमा पर तैनात 35 जवान कोरोना संक्रमित, इलाज जारी

धस्माना ने बताया कि जब कांग्रेस ने भाजपा के वर्चुअल रैली पर सवाल खड़े किए थे उस दौरान चीन भारत की सीमा में घुसा था और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअल रैली के माध्यम से भाषण दे रहे थे. जिस वजह से कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे. साथ ही उन्होंने बताया कि उनका वर्चुअल सम्मेलन किसी की नकल नहीं है. उन्होंने कहा कोरोना काल में इस माध्यम के अलावा किसी और तरीके से बड़ा सम्मेलन नहीं किया जा सकता है, जिसके कारण वर्चुअल सम्मेलन किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 6, 2020, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.