देहरादूनः अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा, महंगाई और भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सचिवालय कूच किया. प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी शामिल हुए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे नाराज कांग्रेसियों ने बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया. वहीं, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा.
-
आज युवा कांग्रेस के साथियों के साथ अपनी मांगों को लेकर सचिवालय का घेराव किया। घेराव के दौरान भाजपा की पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में हमारे कई साथी घायल हुए जिनका दून हॉस्पिटल में भी इलाज चल रहा है। (1/3)#JusticeForAnkitaBhandari pic.twitter.com/2aJqZaIFlO
— Sumittar Bhullar (@sumitterbhullar) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज युवा कांग्रेस के साथियों के साथ अपनी मांगों को लेकर सचिवालय का घेराव किया। घेराव के दौरान भाजपा की पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में हमारे कई साथी घायल हुए जिनका दून हॉस्पिटल में भी इलाज चल रहा है। (1/3)#JusticeForAnkitaBhandari pic.twitter.com/2aJqZaIFlO
— Sumittar Bhullar (@sumitterbhullar) July 19, 2023आज युवा कांग्रेस के साथियों के साथ अपनी मांगों को लेकर सचिवालय का घेराव किया। घेराव के दौरान भाजपा की पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में हमारे कई साथी घायल हुए जिनका दून हॉस्पिटल में भी इलाज चल रहा है। (1/3)#JusticeForAnkitaBhandari pic.twitter.com/2aJqZaIFlO
— Sumittar Bhullar (@sumitterbhullar) July 19, 2023
मिर्च का स्प्रे करने का आरोपः बता दें कि आज यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सचिवालय कूच किया. कांग्रेसियों ने सचिवालय घेराव करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मिर्च के स्प्रे करने पड़े.
-
प्रदर्शन के दौरान श्री #SumitarBhullar सहित कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के की कार्यकर्ता घायल हुए हैं, @sumitterbhullar जी दून हॉस्पिटल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं, आंख तो उनकी ठीक है! मगर कान का डिटेल स्कैनिंग करवाना पड़ रहा है।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/2 pic.twitter.com/0nNGx2hwtr
">प्रदर्शन के दौरान श्री #SumitarBhullar सहित कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के की कार्यकर्ता घायल हुए हैं, @sumitterbhullar जी दून हॉस्पिटल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं, आंख तो उनकी ठीक है! मगर कान का डिटेल स्कैनिंग करवाना पड़ रहा है।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 19, 2023
1/2 pic.twitter.com/0nNGx2hwtrप्रदर्शन के दौरान श्री #SumitarBhullar सहित कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के की कार्यकर्ता घायल हुए हैं, @sumitterbhullar जी दून हॉस्पिटल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं, आंख तो उनकी ठीक है! मगर कान का डिटेल स्कैनिंग करवाना पड़ रहा है।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 19, 2023
1/2 pic.twitter.com/0nNGx2hwtr
वहीं, बैरिकेडिंग की मदद से पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले ही रोक दिया और हिरासत में ले लिया. कांग्रेसियों का कहना है कि वो लगातार जमीन से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः युवाओं को BJP कार्यालय का चौकीदार बनाने के लिए है अग्निपथ योजना, सत्ता में आने पर कांग्रेस करेगी रद्द- गणेश
तमाम घोटालों की सीबीआई जांच से पीछे हट रही सरकारः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि उत्तराखंड में अजीब से हालात पैदा हो गए हैं. जोशीमठ की आपदा, केदारनाथ मंदिर गर्भगृह में सोने की परत का मामला हो या फिर अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब तक वीआईपी के नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है.
इन सभी मुद्दों को लेकर पूरा पहाड़ आंदोलनरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार भर्ती घोटाले हो रहे हैं, लेकिन सरकार घोटालों की सीबीआई जांच कराने से पीछे हट रही है.
वीआईपी को बचाने के लिए जानबूझकर सबूतों को मिटायाः उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड में वीआईपी को बचाने के लिए पूरी सरकार एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. उनका आरोप है कि अंकिता हत्याकांड में जानबूझकर सबूतों को मिटाया गया, ताकि उस वीआईपी को बचाया जा सके.
करन माहरा का कहना है कि उन्हें डर है कि अंकिता हत्याकांड में सभी सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर केस को खत्म ही न कर दें. उस वीआईपी को बचाने के लिए पूरी कवायद की जा रही है. पहाड़ के स्वाभिमान और अस्मिता की रक्षा करने के लिए कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस स्वाभिमान न्याय यात्रा में बोले करन माहरा- अंकिता की न्यायिक हत्या की आशंका