ETV Bharat / state

देहरादून: सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे प्रदेश व्यापी आंदोलन - देहरादून हिंदी समाचार

देहरादून में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और जिला महानगर अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.

dehradun
कांग्रेस का प्रदेश व्यापी आंदोलन
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 7:33 PM IST

देहरादून: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. वहीं, देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ता इसके खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन करने जा रहे हैं. पार्टी की ओर से बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत 6 जुलाई को हाथों में तख्ती लेकर पेट्रोल पंपों पर एकत्र होकर प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान जो उपभोक्ता पेट्रोल-डीजल भरवाने आएगा, उसे यूपीए कार्यकाल के दाम और भाजपा के कार्यकाल में पेट्रोल-डीजल के दामों से रूबरू कराएंगे.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें रोजाना आसमान छू रही हैं. इसके खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है. ये आंदोलन विधानसभा वार चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 6 जुलाई से कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रत्येक सोमवार को आठ-आठ की टोलियों में एक घंटे शहरभर के पेट्रोल पंपों पर हाथों में तख्तियां लेकर कीमतों में वृद्धि का पुरजोर विरोध करेंगे.

कांग्रेस का प्रदेश व्यापी आंदोलन

ये भी पढ़ें: डोईवाला: जान जोखिम में डालकर महिलाओं को करनी पड़ रही नहर की सफाई

धस्माना का कहना है कि लोगों को पर्चे बांट कर अवगत कराएंगे कि भाजपा कार्यकाल में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्या हैं और यूपीए सरकार के कार्यकाल में इसकी कीमतें क्या थीं. उन्होंने कहा कि लोगों को पर्चे बांट कर ये अहसास दिलाया जाएगा कि भाजपा उन्हें किस तरह से लूट रही है. वहीं, उनका कहना है कि जब तक केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं करती, तब तक कांग्रेस पार्टी अपने आंदोलन लगातार जारी रखेगी.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: शराब ठेकों के पास बने ढाबों में छापेमारी, संचालकों में मचा हड़कंप

वहीं, पार्टी की ओर से बताया जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर ली गई है. प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सोमवार को साढ़े ग्यारह बजे शहर के किसी पेट्रोल पंप से इसकी शुरुआत करेंगे. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लेकर पेट्रोल पंपों पर खड़े हो कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और जिला महानगर अध्यक्षों के अलावा ब्लॉक व न्याय पंचायत और वॉर्ड के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

देहरादून: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. वहीं, देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ता इसके खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन करने जा रहे हैं. पार्टी की ओर से बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत 6 जुलाई को हाथों में तख्ती लेकर पेट्रोल पंपों पर एकत्र होकर प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान जो उपभोक्ता पेट्रोल-डीजल भरवाने आएगा, उसे यूपीए कार्यकाल के दाम और भाजपा के कार्यकाल में पेट्रोल-डीजल के दामों से रूबरू कराएंगे.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें रोजाना आसमान छू रही हैं. इसके खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है. ये आंदोलन विधानसभा वार चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 6 जुलाई से कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रत्येक सोमवार को आठ-आठ की टोलियों में एक घंटे शहरभर के पेट्रोल पंपों पर हाथों में तख्तियां लेकर कीमतों में वृद्धि का पुरजोर विरोध करेंगे.

कांग्रेस का प्रदेश व्यापी आंदोलन

ये भी पढ़ें: डोईवाला: जान जोखिम में डालकर महिलाओं को करनी पड़ रही नहर की सफाई

धस्माना का कहना है कि लोगों को पर्चे बांट कर अवगत कराएंगे कि भाजपा कार्यकाल में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्या हैं और यूपीए सरकार के कार्यकाल में इसकी कीमतें क्या थीं. उन्होंने कहा कि लोगों को पर्चे बांट कर ये अहसास दिलाया जाएगा कि भाजपा उन्हें किस तरह से लूट रही है. वहीं, उनका कहना है कि जब तक केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं करती, तब तक कांग्रेस पार्टी अपने आंदोलन लगातार जारी रखेगी.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: शराब ठेकों के पास बने ढाबों में छापेमारी, संचालकों में मचा हड़कंप

वहीं, पार्टी की ओर से बताया जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर ली गई है. प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सोमवार को साढ़े ग्यारह बजे शहर के किसी पेट्रोल पंप से इसकी शुरुआत करेंगे. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लेकर पेट्रोल पंपों पर खड़े हो कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और जिला महानगर अध्यक्षों के अलावा ब्लॉक व न्याय पंचायत और वॉर्ड के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.