ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह से कांग्रेसियों ने की मुलाकात, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन - Cabinet Minister Dr. Harak Singh Rawat

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से मुलाकात की. साथ ही शहर की समस्याओं को लेकर उन्हें ज्ञापन दिया.

dehradun news
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह से कांग्रेसियों ने की मुलाकात
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 7:57 AM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से विभिन्न जनहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर मुलाकात की. इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पड़ों के अवैध कटान, वन मार्गों और पुलों के दुरुस्त करने और ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों से लोगों को निजात दिलाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा

बता दें कि कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से मिलने उनके विधानसभा स्थित कार्यालय पहुंचा था. इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने मंत्री हरक सिंह को बताया कि राजाजी नेशनल पार्क के बीच पड़ने वाली आशा रोड़ी चेकपोस्ट से नई बस्ती रामगढ़ जाने वाले वन विभाग के मार्ग पर निर्मित पुल पहली ही बरसात में ढह गया.

पढ़ें-पेगासस विवाद: 'कांग्रेस विदेश शक्तियों के साथ मिलकर देश का विकास रोकना चाहती है'

ऐसे में कांग्रेसियों ने इस पुल के निर्माण में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. लालचंद शर्मा का कहना है कि देहरादून महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग के लिए विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत से पेड़ों की कटाई की जा रही है, जो पर्यावरण के लिहाज से ठीक नहीं है. इसलिए देहरादून महानगर में सैटेलाइट से पूर्व में प्राप्त नक्शे के आधार पर अवैध रूप से काटे गए पेड़ों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

पढ़ें-उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा क्रिकेट में बिखेर रहीं जलवा, कहा- देवभूमि में प्रतिभा की कमी नहीं

इस अलावा कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि राजाजी नेशनल पार्क से सटे क्षेत्रों में जंगली जानवरों द्वारा लोगों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में लोगों और जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए उन्होंने तार बाड़ लगवाये जाने का आग्रह किया. साथ ही टिहरी जनपद के विकासखंड देवप्रयाग के हिंडोला खाल क्षेत्र में आदमखोर गुलदार के आंतक से लोगों को निजात दिलाने की मांग भी की है.

वहीं, इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर उचित निर्णय लिया जाएगा. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने लेबर कार्ड को लेकर भी वन मंत्री से आग्रह किया कि विभिन्न क्षेत्रों में मजदूरों के लेबर कार्ड नहीं बन रहे हैं. जिस कारण उन्हें कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, इसलिए विभिन्न केंद्रों पर लेबर कार्ड बनवाए जाएं.

देहरादून: कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से विभिन्न जनहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर मुलाकात की. इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पड़ों के अवैध कटान, वन मार्गों और पुलों के दुरुस्त करने और ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों से लोगों को निजात दिलाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा

बता दें कि कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से मिलने उनके विधानसभा स्थित कार्यालय पहुंचा था. इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने मंत्री हरक सिंह को बताया कि राजाजी नेशनल पार्क के बीच पड़ने वाली आशा रोड़ी चेकपोस्ट से नई बस्ती रामगढ़ जाने वाले वन विभाग के मार्ग पर निर्मित पुल पहली ही बरसात में ढह गया.

पढ़ें-पेगासस विवाद: 'कांग्रेस विदेश शक्तियों के साथ मिलकर देश का विकास रोकना चाहती है'

ऐसे में कांग्रेसियों ने इस पुल के निर्माण में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. लालचंद शर्मा का कहना है कि देहरादून महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग के लिए विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत से पेड़ों की कटाई की जा रही है, जो पर्यावरण के लिहाज से ठीक नहीं है. इसलिए देहरादून महानगर में सैटेलाइट से पूर्व में प्राप्त नक्शे के आधार पर अवैध रूप से काटे गए पेड़ों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

पढ़ें-उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा क्रिकेट में बिखेर रहीं जलवा, कहा- देवभूमि में प्रतिभा की कमी नहीं

इस अलावा कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि राजाजी नेशनल पार्क से सटे क्षेत्रों में जंगली जानवरों द्वारा लोगों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में लोगों और जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए उन्होंने तार बाड़ लगवाये जाने का आग्रह किया. साथ ही टिहरी जनपद के विकासखंड देवप्रयाग के हिंडोला खाल क्षेत्र में आदमखोर गुलदार के आंतक से लोगों को निजात दिलाने की मांग भी की है.

वहीं, इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर उचित निर्णय लिया जाएगा. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने लेबर कार्ड को लेकर भी वन मंत्री से आग्रह किया कि विभिन्न क्षेत्रों में मजदूरों के लेबर कार्ड नहीं बन रहे हैं. जिस कारण उन्हें कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, इसलिए विभिन्न केंद्रों पर लेबर कार्ड बनवाए जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.