ETV Bharat / state

जिपं अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों के नाम नहीं हो पाए तय, मंथन में जुटी कांग्रेस

प्रदेश के कांग्रेस मुख्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के पदों के लिये प्रत्याशियों के नामों पर मुहर नहीं लग पाई है. इसके साथ ही कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची स्थिति के आधार पर जारी करेगी.

author img

By

Published : Oct 31, 2019, 12:30 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 5:34 PM IST

कांग्रेस मुख्यालय .

देहरादून: राज्य में पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब राजनीतिक पार्टियों में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों पर जीत को लेकर घमासान मचा है. राजधानी देहरादून में भी इन दोनों पदों पर जीत के लिए कांग्रेस व भाजपा पूरी तरह से जुटी हुई हैं. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशियों के चयन सूची पर विचार विमर्श किया गया, लेकिन इसका कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया.

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के साथ ही रुड़की नगर निगम मेयर चुनाव पर बात भी की गई. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि जनपदों में जाकर सभी प्रत्याशियों की स्थिति से अवगत कराएंगे. इसके बाद ही कांग्रेस अपनी सूची जारी करेगी.

बैठक में मौजूद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बताया कि जो भी नाम आ रहे हैं उनको अधिकृत किया जा रहा है. साथ ही कांग्रेस ने मेयर पद के चुनाव के लिए 3 नाम चयनित किए हैं जिसमें से एक नाम पर जल्द मुहर लग जाएगी.

ये भी पढ़ें: किसी से साझा न करें अपने पीएफ की जानकारी, EPFO ने किया अलर्ट जारी

बता दें कि एक तरफ जहां भाजपा ने अपनी सूची सार्वजनिक कर दी है, वहीं कांग्रेस पार्टी में अभी तक ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्षों के नामों पर सहमति नहीं बन पाई है. कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रदेश मुख्यालय में मंथन कर रही है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि जल्द ही कांग्रेस अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रथम चरण में कांग्रेस 5 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवारों के नाम तय करेगी.

देहरादून: राज्य में पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब राजनीतिक पार्टियों में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों पर जीत को लेकर घमासान मचा है. राजधानी देहरादून में भी इन दोनों पदों पर जीत के लिए कांग्रेस व भाजपा पूरी तरह से जुटी हुई हैं. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशियों के चयन सूची पर विचार विमर्श किया गया, लेकिन इसका कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया.

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के साथ ही रुड़की नगर निगम मेयर चुनाव पर बात भी की गई. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि जनपदों में जाकर सभी प्रत्याशियों की स्थिति से अवगत कराएंगे. इसके बाद ही कांग्रेस अपनी सूची जारी करेगी.

बैठक में मौजूद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बताया कि जो भी नाम आ रहे हैं उनको अधिकृत किया जा रहा है. साथ ही कांग्रेस ने मेयर पद के चुनाव के लिए 3 नाम चयनित किए हैं जिसमें से एक नाम पर जल्द मुहर लग जाएगी.

ये भी पढ़ें: किसी से साझा न करें अपने पीएफ की जानकारी, EPFO ने किया अलर्ट जारी

बता दें कि एक तरफ जहां भाजपा ने अपनी सूची सार्वजनिक कर दी है, वहीं कांग्रेस पार्टी में अभी तक ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्षों के नामों पर सहमति नहीं बन पाई है. कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रदेश मुख्यालय में मंथन कर रही है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि जल्द ही कांग्रेस अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रथम चरण में कांग्रेस 5 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवारों के नाम तय करेगी.

Intro: आज सवेरे 11:00 बजे से लेकर देर शाम चली बैठक के बावजूद कांग्रेस पार्टी अपने ब्लॉक प्रमुखों व जिला पंचायत अध्यक्षों की सूची जारी नहीं कर पाई है।


Body: आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पंचायत चुनावों को लेकर प्रत्याशियों के चयन पर विचार विमर्श किया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। मई प्रताप सिंह ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के साथ ही रुड़की नगर निगम मेयर चुनाव के लिए बी बैठक पर बात हुई है और कांग्रेस के जो साथी हैं वह अपने जनपदों में जाकर स्थिति से अवगत कराएंगे और उसी के आधार पर कांग्रेस अपनी सूची जारी करेगी।


Conclusion:इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंद्रेश हरदेश का कहना है कि जो भी नाम आते जा रहे हैं, उनको अधिकृत किया जा रहा है साथ ही कांग्रेस ने मेयर पद के चुनाव के लिए 3 नाम चयनित किए हैं जिसमें से एक नाम पर कल मुहर लग जाएगी। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी में अपनी सूची सार्वजनिक की है तो वहीं कांग्रेस पार्टी मे अभी तक ब्लाक प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्षों के नामों पर सहमति नहीं बन पाई है।
Last Updated : Oct 31, 2019, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.