देहरादून: 1 मार्च से गैरसैंण में उत्तराखंड का विधानसभा का बजट सत्र आयोजित होने जा रहा है. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गैरसैंण में बजट सत्र आहूत करने की अनुमति दे दी है. बजट सत्र 1 मार्च से 10 मार्च तक चलेगा. इधर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी बजट सत्र में हिस्सा लेने की लिए कमर कस ली है. कांग्रेस का कहना है कि बजट सत्र में जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाएगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि गैरसैंण में बजट सत्र आहूत होने जा रहा है. इस बजट सत्र में कांग्रेस पार्टी हिस्सा लेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस निश्चित रूप से राज्य के अंदर जनहित से जुड़े तमाम मुद्दों को सदन में उठाएगी. प्रीतम सिंह का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक आहूत करेंगी. बैठक में जिन विषयों पर सदन में चर्चा कराना चाहेंगे उसी के अनुरूप उन विषयों को विस्तृत तरीके से सदन में लाने का काम किया जाएगा.
पढ़ें- जाफर ने सही काम किया, खिलाड़ियों को उनकी मेंटरशिप की याद आएगी : अनिल कुंबले
दरअसल, गैरसैंण में आगामी 1 मार्च से बजट सत्र आयोजित होने जा रहा है. कांग्रेस का कहना है कि पार्टी के पास सरकार के खिलाफ मुद्दों की कमी नहीं है. कांग्रेस उन तमाम विषयों को सदन में उठाएगी, जो प्रदेश के भीतर जनहित से जुड़े हैं.