देहरादून: राजस्थान में जारी सियासी संग्राम पर अब प्रदेश की सीमाओं को लांघने लगा है. राजस्थान में अपनी सरकार बचाने के लिए कांग्रेस केंद्र सरकार के बचाएं राज्यपालों का घेराव करने जा रही है. राजस्थान के सियासी संग्राम को लेकर देशभर में कांग्रेस अब सभी राज्यों के राज्यपाल को ज्ञापन देगी. इसी कड़ी में सोमवार को उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी राजभवन कूच करेंगे.
प्रीतम सिंह ने कहा कि देश की सत्ता में बैठे नेता लोकतंत्र की हत्या करने में लगे हुए है. ऐसे में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सोमवार को पार्टी कार्यकर्ता देशभर में राजभवन कूच करेंगे.
पढ़ें-कांग्रेस ने CM को लिखा पत्र, आपदा से प्रभावित पीड़ितों को मिले मुआवजा
प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी ने गोवा की सरकार को बनने नहीं दिया. कर्नाटक में उनकी सरकार को गिरा दिया था. गुजरात में भी विधायकों की खरीद-फरोख्त हो रही है. इसके साथ ही बीजेपी ने मध्य प्रदेशों में भी कांग्रेस की सरकार को गिराने के काम किया है. ऐसा ही कोशिश राजस्थान में भी की जा रही है. वहां भी कांग्रेस सरकार को गिराने की तैयारी है.
प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी के सिर्फ एक ही एजेंडा है कि जहां उन्हें जनादेश नहीं मिलता, वहां जनादेश को खरीद लिया जाए. ऐसे में प्रपंच रचकर बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है, जिसके कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लिहाजा, कांग्रेस इसके खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करने जा रही है.