देहरादून: पलायन को रोकने और प्रवासियों को रोजगार मुहैया करवाने के उद्देश्य से कांग्रेस जल्द राज्य सरकार को सुझाव पत्र सौंपेगी. जिसे लेकर मंगलवार को पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व विधायक और उपाध्यक्ष विजयपाल सजवाण और पूर्व विधायक राजकुमार आदि मौजूद थे.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और समिति के सदस्य सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि कांग्रेस पार्टी राज्य की मुख्य विपक्ष पार्टी है. इसके साथ ही उत्तराखंड में कांग्रेस को 10 साल सरकार चलाने का अनुभव भी है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी उस दौरान कांग्रेस पार्टी बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में प्रयासरत थी. लेकिन, बीजेपी सरकार रोजगार उपलब्ध कराने में पूरी तरह से विफल रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी वर्तमान सरकार को रोजगार देने के उपायों और संभावित क्षेत्रों के बारे में रचनात्मक सुझाव हेतु पत्र सौंपेगी.
पढ़ें- डीयू ने हाईकोर्ट में बताया, 10 अगस्त से शुरू होंगी स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं
वहीं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि इस बैठक में कृषि, बागवानी, मत्स्य पालन, डेयरी उद्योग, परंपरागत ऑर्गेनिक खेती जैसे विषयों पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन सब विषयों पर एक उपयोगी रिपोर्ट तैयार करके बहुत जल्द राज्य सरकार को अपना सुझाव पत्र सौंपने की तैयारी कर रही है.