ETV Bharat / state

108 कर्मियों के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता धस्माना, कहा- सड़कों पर पैदा हो रहे बच्चे, सरकार बजा रही चैन की बंशी

author img

By

Published : Jun 8, 2019, 11:13 PM IST

Updated : Jun 9, 2019, 8:11 AM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बीते 32 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे 108 सेवा के पूर्व कर्मियों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है. दून में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान होने के बावजूद धरना दे रहे 717 पूर्व कर्मचारियों की पीड़ा सरकार को नहीं दिखाई दे रही है.

108 कर्मियों के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता धस्माना

देहरादूनः उत्तराखंड में बीते लंबे समय से अपनी कई मांगों को लेकर 108 कर्मी लगातार धरना दे रहे हैं. उनके इस धरने को करीब 40 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभीतक उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. अब उनके समर्थन में कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना भी उतर गए हैं. इस दौरान धस्माना ने उनकी मांगों को जायज बताया है. साथ ही उनकी मांगों पर समर्थन देते हुए उपवास बैठे.

108 कर्मियों के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना.


गौर हो कि 108 सेवा के पूर्व कर्मचारी समान वेतनमान और नई कंपनी में समायोजित करने की मांग को लेकर बीते 40 दिनों से परेड ग्राउंड में स्थित धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं. अब कांग्रेस ने भी उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए उनका समर्थन किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बीते 32 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे 108 सेवा के पूर्व कर्मियों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है. दून में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान होने के बावजूद धरना दे रहे 717 पूर्व कर्मचारियों की पीड़ा सरकार को नहीं दिखाई दे रही है.


ये भी पढे़ंः स्वतंत्रता संग्राम की गवाह है ये ऐतिहासिक जेल, पंडित नेहरू ने भी यहां काटी थी सजा


उन्होंने कहा कि कर्मी बेरोजगार होने के चलते उनकी आर्थिकी चरमरा गई है. वेतमान ना मिलने से उनके बच्चों की स्कूल फीस अभी तक जमा नहीं हो पाया है. साथ ही कहा कि उनके परिवार में दो वक्त का चूल्हा नहीं जल पा रहा है. जबकि मुख्यमंत्री चैन की बंसी बजा रहे हैं. धस्माना ने कहा कि पूरे राज्य में आपातकालीन सेवाएं ध्वस्त हो गई है. राज्य में बच्चे सड़कों पर पैदा हो रहे हैं. 2008 से लेकर 2019 तक साढ़े दस हजार बच्चों ने एंबुलेंस में जन्म दिया है, लेकिन पूरे राज्य में 10 फीसदी एंबुलेंस भी नहीं चल पा रही हैं. ऐसे में उन्हें आज उपवास करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. वो खुद भी अनशन पर बैठे हैं जिससे सरकार मामले का संज्ञान लें.
इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 108 सेवा के पूर्व कर्मियों की मांगों को लेकर धरना स्थल पहुंचे थे. उन्होंने भी उनकी मांगों को जायज ठहराया था. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी अपना समर्थन देते हुए सरकार से उनकी मांगों का निस्तारण करने की अपील की थी.

देहरादूनः उत्तराखंड में बीते लंबे समय से अपनी कई मांगों को लेकर 108 कर्मी लगातार धरना दे रहे हैं. उनके इस धरने को करीब 40 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभीतक उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. अब उनके समर्थन में कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना भी उतर गए हैं. इस दौरान धस्माना ने उनकी मांगों को जायज बताया है. साथ ही उनकी मांगों पर समर्थन देते हुए उपवास बैठे.

108 कर्मियों के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना.


गौर हो कि 108 सेवा के पूर्व कर्मचारी समान वेतनमान और नई कंपनी में समायोजित करने की मांग को लेकर बीते 40 दिनों से परेड ग्राउंड में स्थित धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं. अब कांग्रेस ने भी उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए उनका समर्थन किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बीते 32 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे 108 सेवा के पूर्व कर्मियों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है. दून में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान होने के बावजूद धरना दे रहे 717 पूर्व कर्मचारियों की पीड़ा सरकार को नहीं दिखाई दे रही है.


ये भी पढे़ंः स्वतंत्रता संग्राम की गवाह है ये ऐतिहासिक जेल, पंडित नेहरू ने भी यहां काटी थी सजा


उन्होंने कहा कि कर्मी बेरोजगार होने के चलते उनकी आर्थिकी चरमरा गई है. वेतमान ना मिलने से उनके बच्चों की स्कूल फीस अभी तक जमा नहीं हो पाया है. साथ ही कहा कि उनके परिवार में दो वक्त का चूल्हा नहीं जल पा रहा है. जबकि मुख्यमंत्री चैन की बंसी बजा रहे हैं. धस्माना ने कहा कि पूरे राज्य में आपातकालीन सेवाएं ध्वस्त हो गई है. राज्य में बच्चे सड़कों पर पैदा हो रहे हैं. 2008 से लेकर 2019 तक साढ़े दस हजार बच्चों ने एंबुलेंस में जन्म दिया है, लेकिन पूरे राज्य में 10 फीसदी एंबुलेंस भी नहीं चल पा रही हैं. ऐसे में उन्हें आज उपवास करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. वो खुद भी अनशन पर बैठे हैं जिससे सरकार मामले का संज्ञान लें.
इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 108 सेवा के पूर्व कर्मियों की मांगों को लेकर धरना स्थल पहुंचे थे. उन्होंने भी उनकी मांगों को जायज ठहराया था. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी अपना समर्थन देते हुए सरकार से उनकी मांगों का निस्तारण करने की अपील की थी.

Intro:बीते बत्तीस दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे 108 सेवा के पूर्व कर्मचारियों के समर्थन में आज कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना नेउपवास रखकर उनकी मांगों का समर्थन किया। गौरतलब है कि 108 सेवा के पूर्व कर्मचारी समान वेतनमान व नई कंपनी में समायोजित करने की मांग को लेकर बीते 40 दिनों से परेड ग्राउंड में धरने पर बैठे हुए हैं वहीं कांग्रेस ने भी उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए उनका समर्थन किया है


Body:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बीते 32 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे 108 सेवा के पूर्व कर्मियों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है , देहरादून में 40 डिग्री का तापमान पार होने के बावजूद इस गर्मी में 717 पूर्व कर्मचारियों की पीड़ा सरकार को दिखाई नहीं दे रही है ।इनके परिवार यह आस लगाए हुए हैं कि यह नौजवान रोजगार की खुशखबरी लेकर घर को वापस लौटेंगे, इनके बच्चों की स्कूल फीस अभी तक जमा नहीं हुई है और इनके परिवार में दो वक्त का चूल्हा नहीं चल पा रहा है जबकि सीएम चैन की बंसी बजा रहे हैं पूरे राज्य में आपातकालीन सेवाएं ध्वस्त पड़ी हुई है और राज्य के बच्चे सड़कों पर पैदा हो रहे हैं। 2008 से लेकर 2019 तक साडे 10000 बच्चों ने एंबुलेंस में जन्म दिया आज आलम यह है कि पूरे राज्य में 10 फ़ीसदी एंबुलेंस नहीं चल पा रही हैं सभी 717 कर्मचारी साथ में बैठे हैं कि सरकार उनकी मांगों को लेकर कभी तो जागेगी उन्हें भी आज उपवास करने पर मजबूर होना पड़ा ताकि सरकार को समझ में आए, कि इन 108 आपातकालीन सेवाओं के पूर्व कर्मियों की मांगों को अनसुना करके सरकार कितना बड़ा अन्याय कर रही है।

बाईट- सूर्यकांत धस्माना, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष


Conclusion: इससे पूर्व भी हरीश रावत 108 सेवा के पूर्व कर्मियों की मांगों को लेकर धरना स्थल पहुंचे थे और उनकी मांगों को जायज ठहराया था प्रीतम सिंह ने भी अपना समर्थन देते हुए सरकार से उनकी मांगों का निस्तारण करने की अपील की थी, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि 108 सेवा के पूर्व कर्मचारियों की मांगों का इतनी जल्दी निस्तारण होने वाला नहीं है।
Last Updated : Jun 9, 2019, 8:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.