मसूरी: उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने राज्य सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. जोत सिंह बिष्ट ने कहा राज्य सरकार कोरोना काल में अहम भूमिका निभा रहे अधिकारियों और कर्मचारियों से संपत्ति का ब्यौरा मांग रही है. उन्होंने कहा सरकार को जहां इस समय अधिकारियों को प्रोत्साहित करना चाहिए था. वहां सरकार उनका वेतन काट रही है. इसके साथ ही उनके डीए को खत्म कर दिया गया है.
उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा प्रदेश सरकार को अधिकारी और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाना चाहिए न कि उनका उत्पीड़न करना चाहिए. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश से भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए लोकायुक्त लाने की बात कही गई थी मगर आज तक उसका कुछ पता नहीं है. उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकार जुमलेबाजों की सरकार है, जो जनता से किए वादे पर खरी नहीं उतर पा रही है.
पढ़ें- उत्तराखंडः कौशल्या देवी के जोश और जज्बे का कमाल, बंजर खेत उगल रहे 'सोना'
उन्होंने कहा अगर त्रिवेंद्र सरकार जीरो टाॅलरेंस की बात कर रहे हैं तो सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से मुख्यमंत्री और उनके रिश्तेदारों पर भ्रष्टाचार के जो आरोप लग रहे हैं, वे उस पर क्यों कुछ नहीं बोलते और सरकार इस पर कुछ कार्रवाई क्यों नहीं करती?
पढ़ें- उत्तराखंडः कौशल्या देवी के जोश और जज्बे का कमाल, बंजर खेत उगल रहे 'सोना'
उन्होंने कहा एनएच-74 घोटाला मामले में छोटी मछलियों को पकड़ा गया. जबकि बड़ी मछलियों को छोड़ दिया गया. वहीं, एनएच के बड़े अधिकारी जो घोटाले में लिप्त थे उनको पूरी तरह जांच से बाहर कर दिया गया. उन्होंने कहा समाज कल्याण अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में जेल भी गए. उन्हें आज सरकार ने मलाईदार पद दे दिया गया है. इसके अलावा टैक्सी बिल घोटाला, राशन घोटाला, पाॅली हाउस घोटाले की भी जांच नहीं हुई. उन्होंने कहा इन सबसे बीजेपी सरकार का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है. जिसका जवाब आने वाले समय में जनता देगी.