ETV Bharat / state

इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस ने निकाली प्रभात फेरी, इस तरह 'आयरन लेडी' को किया याद

आज स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्म दिवस है. इस अवसर पर कांग्रेसियों ने देहरादून में प्रभात फेरी निकाली. साथ ही कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित एक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई.

congress tribute indira gandhi
इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 2:10 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 7:09 PM IST

देहरादून: आज देश की पहली महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्म दिवस (indira gandhi birth anniversary) के अवसर देहरादून स्थित राजीव भवन से गांधी पार्क, इंदिरा मार्केट, घंटाघर, पटेल पार्क तक प्रभात फेरी निकाली गई. इससे पहले कांग्रेस भवन में तमाम कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, फोटो प्रदर्शनी में कांग्रेस (Uttarakhand congress) के सारे दिग्गज एक साथ नजर आए और पार्टी में किसी भी प्रकार के असंतोष से इनकार किया.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित कांग्रेस के कई नेता-कार्यकर्ता इस प्रभात फेरी में शामिल हुए. इस मौके पर देवेंद्र यादव ने कहा कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी के देश के प्रति योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. इंदिरा गांधी ने देश को ऊंचाइयों पर पहुंचाया. ऐसे में तमाम कांग्रेस जनों उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

कांग्रेस के दिग्गजों ने इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि.

ये भी पढ़ेंः हरीश रावत ने इंदिरा गांधी को बताया दुर्गा, कहा- देश की अखंडता और एकता के लिए दी शहादत

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी की शहादत एक बहुत बड़ी शहादत थी, उन्होंने देश को बुलंदी तक पहुंचाया है. इस मौके पर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा कि आज हमारी प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय इंदिरा गांधी के बलिदान को याद करने का दिन है.

इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस ने निकाली प्रभात फेरी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में महिलाओं को 40% आरक्षण देने की मांग, 'मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं' का लगाया नारा

फोटो प्रदर्शनी में एक साथ नजर आए कांग्रेस के दिग्गजः कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित एक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी के उद्घाटन करने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव (Devender Yadav), पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat), कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal), नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह (Pritam Singh) और सह प्रभारी दीपिका पांडे (Dipika Pandey) पहुंचीं. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

congress tribute indira gandhi
इंदिरा गांधी की जयंती पर फोटो प्रदर्शनी देखते हरीश रावत.

2022 के चुनावों को लेकर कांग्रेस तैयारः देश की प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर तमाम नेता कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एक साथ नजर आए. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2022 के चुनावों (uttarakhand assembly election) को लेकर पूरी तरह से तैयार है. कांग्रेस के तमाम साथी आम जनमानस के साथ सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी पदयात्रा, बूथ मजबूत करने से लेकर सदस्यता अभियान चलाकर आमजन से संपर्क साध रही है.

congress tribute indira gandhi
स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया.

ये भी पढ़ें: कपाट बंद होने से पहले बदरीनाथ धाम पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता, भगवान बदरी विशाल का लिया आशीर्वाद

पार्टी में असंतोष से किया इनकारः नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी में असंतोष से इनकार किया है. बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने वाले नेताओं के लिए दरवाजे खुले रखने के सवाल पर प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी से जो नेता कांग्रेस में आना चाहेंगे, उनके लिए कांग्रेस पार्टी के दरवाजे खुले हैं. क्योंकि, राजनीति में कभी दरवाजे बंद नहीं होते हैं और खुले दरवाजे से बहुत सारे लोग आते और जाते रहते हैं.

वहीं, आज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह बदरीनाथ धाम पहुंचे और बदरी विशाल के दर्शन किए. भगवान नारायण से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने क्या कामना की? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका राहुल गांधी समेत राज्य व देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.

देहरादून: आज देश की पहली महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्म दिवस (indira gandhi birth anniversary) के अवसर देहरादून स्थित राजीव भवन से गांधी पार्क, इंदिरा मार्केट, घंटाघर, पटेल पार्क तक प्रभात फेरी निकाली गई. इससे पहले कांग्रेस भवन में तमाम कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, फोटो प्रदर्शनी में कांग्रेस (Uttarakhand congress) के सारे दिग्गज एक साथ नजर आए और पार्टी में किसी भी प्रकार के असंतोष से इनकार किया.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित कांग्रेस के कई नेता-कार्यकर्ता इस प्रभात फेरी में शामिल हुए. इस मौके पर देवेंद्र यादव ने कहा कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी के देश के प्रति योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. इंदिरा गांधी ने देश को ऊंचाइयों पर पहुंचाया. ऐसे में तमाम कांग्रेस जनों उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

कांग्रेस के दिग्गजों ने इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि.

ये भी पढ़ेंः हरीश रावत ने इंदिरा गांधी को बताया दुर्गा, कहा- देश की अखंडता और एकता के लिए दी शहादत

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी की शहादत एक बहुत बड़ी शहादत थी, उन्होंने देश को बुलंदी तक पहुंचाया है. इस मौके पर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा कि आज हमारी प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय इंदिरा गांधी के बलिदान को याद करने का दिन है.

इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस ने निकाली प्रभात फेरी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में महिलाओं को 40% आरक्षण देने की मांग, 'मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं' का लगाया नारा

फोटो प्रदर्शनी में एक साथ नजर आए कांग्रेस के दिग्गजः कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित एक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी के उद्घाटन करने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव (Devender Yadav), पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat), कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal), नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह (Pritam Singh) और सह प्रभारी दीपिका पांडे (Dipika Pandey) पहुंचीं. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

congress tribute indira gandhi
इंदिरा गांधी की जयंती पर फोटो प्रदर्शनी देखते हरीश रावत.

2022 के चुनावों को लेकर कांग्रेस तैयारः देश की प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर तमाम नेता कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एक साथ नजर आए. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2022 के चुनावों (uttarakhand assembly election) को लेकर पूरी तरह से तैयार है. कांग्रेस के तमाम साथी आम जनमानस के साथ सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी पदयात्रा, बूथ मजबूत करने से लेकर सदस्यता अभियान चलाकर आमजन से संपर्क साध रही है.

congress tribute indira gandhi
स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया.

ये भी पढ़ें: कपाट बंद होने से पहले बदरीनाथ धाम पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता, भगवान बदरी विशाल का लिया आशीर्वाद

पार्टी में असंतोष से किया इनकारः नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी में असंतोष से इनकार किया है. बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने वाले नेताओं के लिए दरवाजे खुले रखने के सवाल पर प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी से जो नेता कांग्रेस में आना चाहेंगे, उनके लिए कांग्रेस पार्टी के दरवाजे खुले हैं. क्योंकि, राजनीति में कभी दरवाजे बंद नहीं होते हैं और खुले दरवाजे से बहुत सारे लोग आते और जाते रहते हैं.

वहीं, आज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह बदरीनाथ धाम पहुंचे और बदरी विशाल के दर्शन किए. भगवान नारायण से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने क्या कामना की? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका राहुल गांधी समेत राज्य व देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.

Last Updated : Nov 19, 2021, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.