देहरादून: प्रदेश में त्रिवेंद्र सरकार ने लॉकडाउन में परिवहन विभाग में पंजीकृत 25 हजार ऑटो- ई-रिक्शा संचालकों को राहत देते हुए एकमुश्त एक हजार रुपये की धनराशि देने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले को नाकाफी बताते हुए कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कैबिनेट में पर्यटन और परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों के खाते में एक हजार रुपये डालने का फैसला लिया गया है. कांग्रेस ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक हजार रुपये की धनराशि देने से लोगों को कोई लाभ नहीं मिलेगा.
पढ़ें: अफसरों के तबादलों में दिखा 'अमनमणि' EFFECT, पास देने वालों का घटा कद
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बीते 24 मार्च से लेकर अब तक 60 दिनों से ये लोग बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं. ऐसे में इन लोगों को एक हजार रुपये देने की घोषणा से किसी को लाभ नहीं मिलेगा. उन्होंने इस फैसले को सरकार का दिवालियापन करार देते हुए कहा कि इतने रुपये में लोग अपनी जरूरत का सामन भी नहीं खरीद सकेंगे.
वहीं, आज कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की तरफ से जरुरतमंदों के बीच राशन वितरित किया गया. सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग की है कि सरकार को अपने निर्णय में संशोधिन करते हुए इन लोगों के खाते में कम से कम पांच हजार रुपये महीने के हिसाब से दो महीने के लिये दस हजार डालने चाहिये.