देहरादून: केदारनाथ धाम के गर्भगृह से फोटोग्राफी किए जाने पर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. गणेश गोदियाल ने केदारनाथ धाम में गर्भगृह और प्रांगण में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी किए जाने पर कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि बीकेटीसी की ओर से केदारनाथ मंदिर गर्भगृह में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी प्रतिबंधित किए जाने के आदेश को अभी कुछ ही समय बीता है, लेकिन इतने में ही सोशल मीडिया पर फिर केदारनाथ मंदिर गर्भगृह में फोटोग्राफी किए जाने का एक और वीडियो वायरल हो गया है.
उन्होंने कहा कि दरअसल सरकार से कुछ भी संभल नहीं रहा है. लोगों ने बड़ी उम्मीदों के साथ भाजपा सरकार को चुना और सरकार ने भी जनता की बेहतरी के वायदे किए थे. लेकिन आम लोगों की बेहतरी के लिए तो दूर, भाजपा सरकार देवालयों को भी सुरक्षित नहीं रख पा रही है. उन्होंने कहा कि मंदिर समिति के आदेशों की लगातार अवहेलना की जा रही है. ऊंची पहुंच वाले लोग ही वहां पर नियमों का उल्लंघन करते हुए कैमरे लेकर पहुंच जा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने अभी तक इसका संज्ञान नहीं लिया है, कौन लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं.
पढ़ें-केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह के साथ परिसर में भी Pics और Reels पर नकेल, BKTC अध्यक्ष ने कही ये बात
उन्होंने कहा कि जब तक मजबूत इरादों के साथ कोई आदेश लागू नहीं किया जाता है, तब तक नियमों का पालन कराना संभव नहीं है.इससे पहले भी आदेशों का बड़े-बड़े लोग उल्लंघन कर चुके हैं, जिसका अनुसरण और लोग भी कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि मंदिर समिति केदारनाथ और बदरीनाथ में देवालयों की गरिमा बनाए रखने और उनको सुरक्षित रखने की दिशा में अतीत से चले आ रहे नियमों का अनुपालन कराएगी.
बता दें कि बदरी केदार मंदिर समिति ने गर्भगृह में फोटो खींचने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है और श्रद्धालुओं की सूचना के लिए मंदिर परिसर में फोटोग्राफी वर्जित किए जाने को लेकर साइन बोर्ड भी लगाए हैं. इसको लेकर बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष ने मंदिर समिति को अतीत में चले आ रहे नियमों का सख्ती से पालन कराने का आग्रह किया है. ताकि देवालयों को सुरक्षित रखने के साथ ही उनकी गरिमा बरकरार रह सके.