देहरादूनः पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम आ रहे हैं. बाबा केदार के भक्त नरेंद्र मोदी राजनीति में पदार्पण करने से पूर्व केदारनाथ स्थित गरुड़ चट्टी में बतौर साधक भी रह चुके हैं. वह यहां आकर केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों का जायजा लेने के साथ ही विशेष अनुष्ठान में भी हिस्सा लेंगे.
वहीं, कांग्रेस ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कई बार उत्तराखंड दौरे पर आ चुके हैं. लेकिन हर बार प्रदेशवासियों की झोली खाली रहती है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि पीएम मोदी कई बार उत्तराखंड आकर एक कहावत को चरितार्थ कर चुके हैं.
गरिमा दसौनी ने कहा कि पीएम मोदी जब भी उत्तराखंड आते हैं, तो यहां की जनता टकटकी लगाकर उनका इंतजार करती है. उन्हें यह उम्मीद रहती है कि पीएम मोदी उत्तराखंड को कोई सौगात जरूर देंगे. लेकिन ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद राज्य की झोली हर बार की तरह खाली रहती है.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी 5 नवंबर को बाबा केदार के दर्शन करेंगे, विशेष अनुष्ठान में भी लेंगे हिस्सा
गरिमा का कहना है कि पीएम मोदी यहां आकर ग्रीन बोनस, विशेष राज्य का दर्जा, औद्योगिक पैकेज की बात ही नहीं करते हैं. ऐसे में अब पीएम मोदी चाहे केदारनाथ आएं या फिर हरिद्वार. जब तक पीएम मोदी राज्य को लाभान्वित करने वाली कोई सौगात नहीं देते, तब तक प्रदेश की जनता उनका इंतजार नहीं करने वाली है.
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी के ऋषिकेश दौरे पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे. कांग्रेस ने इसके विरोध में 'अफसोस दिवस' मनाया था. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने गांधी पार्क में धरना दिया था.