देहरादूनः उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत की धामी सरकार फिलहाल त्रिवेंद्र सरकार के पद चिन्हों पर चल रहती नजर आ रही है. जहां पिछले कार्यकाल में बतौर मुख्यमंत्री रहते त्रिवेंद्र सिंह रावत ने न तो पूरा मंत्रिमंडल भरा था और न ही जल्द दायित्वों का आवंटन किया था. अब उसी दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आगे बढ़ रहे हैं. ऐसा इसलिए कि अभी तक दायित्व के बंटवारे पर कोई कदम उठता नहीं दिख रहा है. जिस पर कांग्रेस तंज कस रही है.
हालांकि, पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव जीतने के बाद अब जिलों के प्रभारी मंत्री बना दिए हैं. ऐसे में पिछले 3 महीनों से लंबित जिला योजना के काम अब जाकर शुरू हो पाएंगे. वहीं, अगर दायित्वों की बात करें तो सरकार में 100 से ज्यादा दायित्व हैं, जो कि मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद भरे जाने हैं. जिन पर यह पहले से ही तय माना जा रहा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं को सौगात के रूप में यह दायित्व दिए जाएंगे. हालांकि, ये दायित्व कब दिए जाएंगे? इसको लेकर केवल उम्मीदें ही लगाई जा सकती है. विपक्ष भी सरकार इस कार्यशैली पर लगातार सवाल खड़े कर रही है.
ये भी पढ़ेंः धामी सरकार में दायित्वों का बंटवारा जल्द, कांग्रेस बोली- 'पहले खजाना देखें फिर बढ़ाएं फौज'
कांग्रेस का तीखा हमलाः कांग्रेस ने जहां एक ओर जिलों के प्रभारी मंत्री बनाए जाने को सरकार की ओर से की गई देरी करार दिया है और तो वहीं दूसरी ओर दायित्व के आवंटन में हो रही देरी को लेकर भी सरकार पर तीखा हमला बोला है. विपक्ष का कहना है कि इससे प्रदेश के विकास की रफ्तार कम हो रही है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि कहीं ऐसा तो नहीं दबाव में आने की वजह से मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पा रहा है. गुटबाजी की डर से सीएम धामी क्या ये कदम नहीं उठा पा रहे हैं?
ये भी पढे़ंः धामी सरकार में दायित्व पाने का इंतजार कर रहे कार्यकर्ता, क्या अधूरी रहेगी इच्छा?
दायित्व को लेकर सीएम धामी लेंगे उचित निर्णयः वहीं, सत्तापक्ष की ओर से बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन का कहना है कि यह सरकार और संगठन का आपसी सामंजस्य का विषय है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दायित्व को लेकर उचित निर्णय लेंगे. बीजेपी की रीति नीति सेवा की है न कि राजनीति से कोई पद अर्जित करने की. उन्होंने कहा कि समय आने पर सभी कार्यकर्ताओं को उचित जिम्मेदारी दी जाएगी. इस प्रक्रिया की वजह से विकास में किसी भी तरह का कोई व्यवधान नहीं हो रहा है.