देहरादूनः पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत एक बार फिर से विपक्ष और ट्रोलर के निशाने पर आ गए हैं. इसकी वजह है उनका एक ट्वीट. जिसकी वजह से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. जिसमें उन्होंने सल्ट विधानसभा को पिथौरागढ़ जिले का हिस्सा बताया है. जिस पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल, बीते रोज होली के दिन उत्तराखंड बीजेपी ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को प्रत्याशी घोषित किया. जिसके बाद बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर होड़ लग गई. इसी बीच पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना को बधाई देने के लिए अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट किया, लेकिन उन्होंने अपने ट्वीट में सल्ट विधान सभा को पिथौरागढ़ का हिस्सा बता दिया. फिर तो पूर्व सीएम ट्रोलरों और विपक्ष के निशाने पर आ गए.
-
भई वाह अभिमन्यु द्रौपदी के गर्भ से पैदा हुआ था बताने वाले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र जी द्वारा नया खुलासा सल्ट अब अल्मोड़ा की जगह पिथौरागढ़ में??????? क्या जान लोगे ??? @tsrawatbjp @TIRATHSRAWAT @ANI @sb_11 pic.twitter.com/LJdfsUTjYD
— Suryakant Dhasmana (@SuryaKDhasmana) March 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भई वाह अभिमन्यु द्रौपदी के गर्भ से पैदा हुआ था बताने वाले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र जी द्वारा नया खुलासा सल्ट अब अल्मोड़ा की जगह पिथौरागढ़ में??????? क्या जान लोगे ??? @tsrawatbjp @TIRATHSRAWAT @ANI @sb_11 pic.twitter.com/LJdfsUTjYD
— Suryakant Dhasmana (@SuryaKDhasmana) March 29, 2021भई वाह अभिमन्यु द्रौपदी के गर्भ से पैदा हुआ था बताने वाले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र जी द्वारा नया खुलासा सल्ट अब अल्मोड़ा की जगह पिथौरागढ़ में??????? क्या जान लोगे ??? @tsrawatbjp @TIRATHSRAWAT @ANI @sb_11 pic.twitter.com/LJdfsUTjYD
— Suryakant Dhasmana (@SuryaKDhasmana) March 29, 2021
ये भी पढ़ेंः चार सालों में BJP सरकार के मुख्यमंत्रियों ने दिये कई विवादित बयान, फैसलों ने भी कराई फजीहत
वहीं, कांग्रेस की ओर से सबसे पहले कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने त्रिवेंद्र रावत की इस गलती को पकड़ा और ट्वीट किया. जिसके बाद ट्विटर पर किए इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट आने लगे. होली के मौके पर हुई घटना पर लोगों ने त्रिवेंद्र रावत की खूब खिल्ली उड़ाई. किसी ने ये तक कह डाला कि होली है बुरा ना मानो, किसी ने कहा कि होली पर भांग का सेवन बुरी बात है.