देहरादून: कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस संकट पर अब कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार को घेरा है. कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि सरकार को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिला था, लेकिन सरकार ने बयानबाजी के अलावा कोई काम नहीं किया.
ये भी पढ़ें: योग गुरु रामदेव पर कांग्रेस का हमला, धस्माना ने बताया ढोंगी बाबा
बता दें कि प्रदेश में ब्लैक फंगस की वजह से लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है. ब्लैक फंसग की दवा और इंजेक्शन लेने के लिए मुक्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मरीजों के तीमरदारों का जमावड़ा लगा हुआ है. लेकिन उन्हें इंजेक्शन नहीं मिल रहा है. जिसके बाद कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार को कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस की रोकथाम में पूरी तरह से विफल बताया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि कोरोना की पहली लहर के बाद सरकार को संक्रमण की रोकथाम की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिला.
लेकिन सरकार ने बयानबाजी के अलावा कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर में प्रदेश के कई लोगों ने बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण अपनी जान गंवा दी. उसके बाद भी सरकार सोई हुई है. राजकुमार का कहना है कि ब्लैक फंगस की दवाइयां लोगों को नहीं मिल पा रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी दवाइयां मांगने में लगे हुए हैं. ऐसे में बेहतर होता कि प्रधानमंत्री मोदी दवा निर्माता कंपनियों के साथ बैठक करते और ब्लैक फंगस की दवा मैन्युफैक्चरर करने के लिए कहते. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विफलताओं की वजह से लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: BJP की कोर ग्रुप की बैठक पर कांंग्रेस ने साधा निशाना, कहा- डैमेज कंट्रोल करने में जुटी पार्टी
कांग्रेस नेता ने 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं का लग रहे टीकाकरण अभियान पर भी केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के युवा टीकाकरण के लिए भटक रहे हैं. लेकिन उनके लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है. ऐसे में प्रदेश की व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमराई हुई हैं.