ETV Bharat / state

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर मचा सियासी बवाल, सड़कों पर मशाल लेकर उतरी कांग्रेस - Congress Mashal Julus in Dehradun

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में उबाल देखा जा रहा है. देहरादून में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान कांग्रेसियों ने राहुल की लोकसभा की सदस्यता खत्म किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

congress
सड़कों पर मशाल लेकर उतरी कांग्रेस
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 10:11 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 10:19 PM IST

सड़कों पर मशाल लेकर उतरी कांग्रेस

देहरादून/मसूरी: मोदी सरनेम विवाद मामले में सूरत कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई. जिसके बाद आज राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई. जिससे देशभर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. इसको लेकर आज राजधानी देहरादून में कांग्रेस नेताओं ने मशाल जुलूस निकाला. वहीं, मसूरी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से घंटाघर तक मशाल जुलूस निकाला. इस मशाल जुलूस में पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर समेत कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे. इस दौरान भुवन कापड़ी ने राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता को समाप्त किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

उन्होंने कहा एक वह भी समय था, जब स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी चुनाव हार गए थे. तब इंदिरा गांधी ने सीटें खाली कराकर उनको लोकसभा पहुंचाया था. ताकि विपक्ष के सुझाव आए और सरकार सही दिशा में काम कर सके, लेकिन आज तानाशाही सरकार यह नहीं चाहती है कि विपक्ष जनविरोधी फैसलों पर आवाज उठाए.

उन्होंने कहा राहुल गांधी ने जब भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी जैसे विषयों को उठाया तो, उनकी लोकसभा से सदस्यता समाप्त कर दी गई. उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इसके विरोध में आज यूथ कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकालकर अपना आक्रोश प्रकट किया है. ताकि सोई हुई सरकार को जगाया जा सके.
ये भी पढ़ें: 'भाजपा के विपक्ष मुक्त नारे का ये क्लाइमेक्स', राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर बोले हरदा

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने भी राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा वर्तमान सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है. सरकार यह नहीं चाहती कि विपक्ष की आवाज संसद में गूंजे, इसलिए राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की गई है. पहले सरकार ने सदन नहीं चलने दिया. देश के इतिहास में पहली बार हुआ कि सत्ता पक्ष ने सदन नहीं चलने दिया. यह बहुत शर्मनाक है और यह देश में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश है.

गौरतलब है कि कल राहुल गांधी के मामले को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की एक सभा राजपुर रोड स्थित एक होटल में होने जा रही है. जिसका नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत करने जा रहे हैं. इसमें हरीश रावत के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी भाग लेने जा रहे हैं.

वहीं, मसूरी में भी कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता गौरव अग्रवाल ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा यह भाजपा का दोहरा चेहरा देश की जनता के सामने आ गया है. केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज सुनना ही नहीं चाहती है.

सड़कों पर मशाल लेकर उतरी कांग्रेस

देहरादून/मसूरी: मोदी सरनेम विवाद मामले में सूरत कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई. जिसके बाद आज राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई. जिससे देशभर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. इसको लेकर आज राजधानी देहरादून में कांग्रेस नेताओं ने मशाल जुलूस निकाला. वहीं, मसूरी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से घंटाघर तक मशाल जुलूस निकाला. इस मशाल जुलूस में पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर समेत कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे. इस दौरान भुवन कापड़ी ने राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता को समाप्त किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

उन्होंने कहा एक वह भी समय था, जब स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी चुनाव हार गए थे. तब इंदिरा गांधी ने सीटें खाली कराकर उनको लोकसभा पहुंचाया था. ताकि विपक्ष के सुझाव आए और सरकार सही दिशा में काम कर सके, लेकिन आज तानाशाही सरकार यह नहीं चाहती है कि विपक्ष जनविरोधी फैसलों पर आवाज उठाए.

उन्होंने कहा राहुल गांधी ने जब भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी जैसे विषयों को उठाया तो, उनकी लोकसभा से सदस्यता समाप्त कर दी गई. उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इसके विरोध में आज यूथ कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकालकर अपना आक्रोश प्रकट किया है. ताकि सोई हुई सरकार को जगाया जा सके.
ये भी पढ़ें: 'भाजपा के विपक्ष मुक्त नारे का ये क्लाइमेक्स', राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर बोले हरदा

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने भी राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा वर्तमान सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है. सरकार यह नहीं चाहती कि विपक्ष की आवाज संसद में गूंजे, इसलिए राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की गई है. पहले सरकार ने सदन नहीं चलने दिया. देश के इतिहास में पहली बार हुआ कि सत्ता पक्ष ने सदन नहीं चलने दिया. यह बहुत शर्मनाक है और यह देश में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश है.

गौरतलब है कि कल राहुल गांधी के मामले को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की एक सभा राजपुर रोड स्थित एक होटल में होने जा रही है. जिसका नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत करने जा रहे हैं. इसमें हरीश रावत के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी भाग लेने जा रहे हैं.

वहीं, मसूरी में भी कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता गौरव अग्रवाल ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा यह भाजपा का दोहरा चेहरा देश की जनता के सामने आ गया है. केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज सुनना ही नहीं चाहती है.

Last Updated : Mar 24, 2023, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.