ETV Bharat / state

नगर आयुक्त को कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, वॉर्डों को निगम द्वारा सुविधा देने की मांग

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा कि नगर निगम द्वारा कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रही है. जिसके चलते नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है. अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम धरना प्रदर्शन भी करेंगे.

नगर आयुक्त को कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
नगर आयुक्त को कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 8:23 PM IST

देहरादून: कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में पार्षदों ने वार्डों की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान महानगर अध्यक्ष ने आरोप लगाया की वार्डों में एक जनवरी से स्ट्रीट लाइट लगनी थी, लेकिन अब तक भी नहीं लगी है.

लाल चंद शर्मा ने कहा कि नगर निगम द्वारा कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रही है. जिसके चलते नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है. अगर जल्द से जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी समय में हम धरना प्रदर्शन भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट प्रशासन लगाएगा कैमरा ट्रैप, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर लगेगा विराम

लाल चंद शर्मा ने कहा कि 1 जनवरी से देहरादून जिले में जगह-जगह पर एलईडी लाइट्स लगाई जानी थी, लेकिन आज नगर निगम अपने वादे से मुकर रहा है. उन्होंने बताया कि शहर में स्मार्ट सिटी का कार्य लगातार चल रहा है, लेकिन निर्माण कार्य कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रहा.

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने बताया कि जो हाउस टैक्स में छूट की अवधि बढ़ानी चाहिए और जब स्थिति सामान्य होती जा रही है तो गांधी पार्क को पूरे दिन के लिए खोला जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि होटल, रेस्टोरेंट और प्रतिष्ठान को कोरोना काल में काफी नुकसान हुआ है. इसलिए ऐसे लोगों को टैक्स में छूट देनी चाहिए. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो नगर निगम में धरना प्रदर्शन करने के लिए हम मजबूर होंगे.

देहरादून: कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में पार्षदों ने वार्डों की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान महानगर अध्यक्ष ने आरोप लगाया की वार्डों में एक जनवरी से स्ट्रीट लाइट लगनी थी, लेकिन अब तक भी नहीं लगी है.

लाल चंद शर्मा ने कहा कि नगर निगम द्वारा कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रही है. जिसके चलते नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है. अगर जल्द से जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी समय में हम धरना प्रदर्शन भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट प्रशासन लगाएगा कैमरा ट्रैप, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर लगेगा विराम

लाल चंद शर्मा ने कहा कि 1 जनवरी से देहरादून जिले में जगह-जगह पर एलईडी लाइट्स लगाई जानी थी, लेकिन आज नगर निगम अपने वादे से मुकर रहा है. उन्होंने बताया कि शहर में स्मार्ट सिटी का कार्य लगातार चल रहा है, लेकिन निर्माण कार्य कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रहा.

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने बताया कि जो हाउस टैक्स में छूट की अवधि बढ़ानी चाहिए और जब स्थिति सामान्य होती जा रही है तो गांधी पार्क को पूरे दिन के लिए खोला जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि होटल, रेस्टोरेंट और प्रतिष्ठान को कोरोना काल में काफी नुकसान हुआ है. इसलिए ऐसे लोगों को टैक्स में छूट देनी चाहिए. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो नगर निगम में धरना प्रदर्शन करने के लिए हम मजबूर होंगे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.