देहरादून: प्रदेश में हर बीतते दिन के साथ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल और विधानसभा के सदस्य हरीश धामी के कोरोना संक्रमित होने के बाद कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने 23 सितंबर से होने जा रहे विधानसभा सत्र को स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने कहा जब प्रदेश में कोरोना विस्फोट की स्थिति बनी हुई है ऐसे में विधानसभा का सत्र बुलाना उचित नहीं है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने देहरादून और राज्य में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए समिति के शीर्ष नेताओं के साथ आपातकालीन वार्ता के बाद 23 सितंबर को देहरादून में होने जा रहे राज्य आंदोलनकारियों के विधानसभा कूच को स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि आगामी 23 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को तत्काल स्थगित किया जाए.
पढ़ें- कैम्पा के जरिये वन विभाग ने तैयार किया प्लान, एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार!
उन्होंने कहा बीते दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, राज्य सरकार के कई मंत्री और कांग्रेस के शीर्ष नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस मामले में अभी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जिनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
पढ़ें- धान का समर्थन मूल्य घोषित, 1 अक्टूबर से सरकारी क्रय केंद्रों पर शुरू होगी खरीददारी
ऐसे में जब राज्य में विस्फोटक हालात बने हुए हैं तो उस स्थिति में विधानसभा सत्र आहूत किया जाना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है. उन्होंने कहा सभी विधायक लंबी यात्रा करके अपने विधानसभा क्षेत्रों से देहरादून पहुचेंगे. ऐसे में संक्रमण से बचाना मुश्किल होगा. इसलिए उनकी व्यक्तिगत राय है कि सरकार को तत्काल विधानसभा सत्र स्थगित कर देना चाहिए.
पढ़ें- कृषि विधेयक के विरोध में 'आप' का हल्ला बोल, केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना
कांग्रेस उपाध्यक्ष का कहना है कि देहरादून के हालात जब तक ठीक नहीं हो जाते तब तक विधानसभा सत्र को स्थगित कर दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों की तरफ से आगामी 23 सितंबर को आयोजित किए जाने वाले विधानसभा कूच को भी स्थगित कर दिया है.