देहरादून/पौड़ी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमण की रोकथाम को लेकर विधायक अपनी निधि से स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने के लिए सहयोग दे रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र चकराता के चारों सामुदायिक केंद्र को विधायक निधि से 21 लाख रुपए दिए है. ताकि इन हॉस्पिटलों में स्वास्थ्य सुविधाओं को जुटाया जा सकें.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश और जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी. चकराता विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया, त्यूणी, कालसी और चकराता में 16 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 40 ऑक्सीमीटर और 20 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था के लिए अपनी निधि से राशि दी है. प्रशासन को दी गई इस विधायक निधि से चकराता विधानसभा क्षेत्र में आइसोलेशन केंद्र, दवाइयां, उपकरण और डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है.
पढ़ें- मंगलवार को टूटा रिकॉर्ड: 7028 संक्रमित, 85 मरीजों की मौत, 5696 ने जीती जंग
उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ रावत को पत्र भी लिखा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चकराता विधानसभा क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं. जिससे यहां मरीजों की संख्या बढ़ी तेजी से बढ़ रही है. आने वाले दिनों में संक्रमण बढ़ने की आशंका है. ऐसे में चकराता के सामुदायिक केंद्र में सरकार की तरफ से उचित स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया किए जाने को लेकर सीएम को एक पत्र भी लिखा है.
एनएसयूआई ने विधायक को बर्खास्त करने की मांग की
एनएसयूआई की पौड़ी इकाई की ओर से मंगलवार को डीएम पौड़ी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया. जिसमें उन्होंने पौड़ी के विधायक को बर्खास्त करने की मांग की है. एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह ने कहा कि कोरोना के इस दौर में पौड़ी विधायक मुकेश कोली को जनता के बीच होकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना चाहिए था, लेकिन पौड़ी विधायक देहरादून में आराम फरमा रहे हैं. जब पौड़ी में कोई शादी भंडारे का आयोजन होता है तो वे देहरादून से बिना कोविड जांच करवाएं, सीधे समारोह में सम्मिलित हो रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री से ऐसे विधायकों को बर्खास्त करने की मांग की है.