विकासनगर: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने रविवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र चकरात में लोगों को स्प्रे मशीनें, सोडियम हाइपोक्लोराइट, सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए. इस दौरान प्रीतम सिंह ने सोशल डिस्टेंस का पालन करने की भी अपील की.
इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सब एकजुट है. कोरोना से लड़ने के लिए प्रीतम सिंह ने अपनी विधायक निधी से 15 लाख रुपए दिए हैं. इसके अलावा पांच लाख रुपए के मास्क और सैनिटाइजर चकराता विधानसभा क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों को पहले ही उपलब्ध करा दिए गए हैं.
पढ़ें- दीया जलाने से नकारात्मक शक्तियों का होगा विनाश, इस मंत्र का करें जापः डॉ. प्रणव पंड्या
प्रीतम सिंह ने कहा कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कोरोना सिम्टम्स नहीं दिख रहे हैं. लेकिन फिर भी सतर्कता जरूरी है. इसीलिए यहां भी लॉकडाउन लगाया गया है. लोग लॉकडाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंस का बनाए रखें. जहां गरीब लोगों को राशन उपलब्ध नहीं हो रहा है, वहां सरकार अपना काम कर रही है. अगर, इसके बाद भी कही पर राशन की जरुरत पड़ती है तो वो खुद उसकी व्यवस्था करेंगे.