ETV Bharat / state

हरदा और प्रीतम सिंह की जुबानी जंग में कूदे प्रदेश अध्यक्ष, संयम बरतने की अपील - देहरादून ताजा समाचार टुडे

2022 की हार का बाद एक बार फिर उत्तराखंड में कांग्रेस बिखरती हुई दिख रही है. पार्टी के दो वरिष्ठ नेता लगातार एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे पार्टी की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है. हालांकि अभी दोनों के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को आना पड़ा है.

Karan Mehra
Karan Mehra
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 9:24 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस के दो बड़े नेता हरीश रावत और प्रीतम सिंह में इन दिनों वाक युद्ध छिड़ा हुआ है. दोनों सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे पर बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों नेताओं के वाक युद्ध में आखिरकार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को बीच में आना पड़ा और उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से संयम बरतने की अपील की है.

2022 के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस नेताओं में खींचतान बढ़ गई है. कांग्रेस में 2016 की बागवत और 2017 की हार को लेकर हरीश रावत और प्रीतम के बीच जुबानी जंग जोरों पर है. इस बीच कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने वरिष्ठ नेताओं को संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि ऐसी बातों से कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है और पार्टी को नुकसान भी उठाना पड़ता है.
पढ़ें- 'कभी मेरी व्यथा पर भी विचार कर लिया करें', इशारों में हरीश रावत ने प्रीतम सिंह को फिर लपेटा

उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ होने के नाते वरिष्ठ नेताओं से रिक्वेस्ट ही कर सकते हैं. क्योंकि हरीश रावत और प्रीतम सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं ने जिंदगी का महत्वपूर्ण समय कांग्रेस को दिया है. दोनों नेताओं से वह मिलने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि दोनों नेता यह नहीं चाहते हैं कि कांग्रेस को कोई नुकसान हो.

करण माहरा का कहना है कि कोई गलतफहमी होगी तो उसे दूर किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इससे कार्यकर्ताओं में निराशा है, उनका मनोबल हार के कारण वैसे भी टूटा हुआ है. उन्होंने दोनों नेताओं को पार्टी हित में संयम बरतने की अपील की है.

बता दें कि विधानसभा चुनाव में जहां पूर्व सीएम हरीश रावत अघोषित तौर पर खुद को सीएम का चेहरा बताते आगे बढ़ रहे थे. वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कर रहे थे. ऐसे में चुनाव में मिली हार के बाद अब दोनों ही नेता इन मुद्दों को हार की वजह बता रहे हैं. वही हरीश रावत जहां खुद और पार्टी की हार के लिए प्रीतम का नाम लिए बगैर उनकी ओर इशारा कर रहे हैं तो प्रीतम सिंह ने भी हरीश रावत के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस के दो बड़े नेता हरीश रावत और प्रीतम सिंह में इन दिनों वाक युद्ध छिड़ा हुआ है. दोनों सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे पर बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों नेताओं के वाक युद्ध में आखिरकार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को बीच में आना पड़ा और उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से संयम बरतने की अपील की है.

2022 के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस नेताओं में खींचतान बढ़ गई है. कांग्रेस में 2016 की बागवत और 2017 की हार को लेकर हरीश रावत और प्रीतम के बीच जुबानी जंग जोरों पर है. इस बीच कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने वरिष्ठ नेताओं को संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि ऐसी बातों से कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है और पार्टी को नुकसान भी उठाना पड़ता है.
पढ़ें- 'कभी मेरी व्यथा पर भी विचार कर लिया करें', इशारों में हरीश रावत ने प्रीतम सिंह को फिर लपेटा

उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ होने के नाते वरिष्ठ नेताओं से रिक्वेस्ट ही कर सकते हैं. क्योंकि हरीश रावत और प्रीतम सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं ने जिंदगी का महत्वपूर्ण समय कांग्रेस को दिया है. दोनों नेताओं से वह मिलने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि दोनों नेता यह नहीं चाहते हैं कि कांग्रेस को कोई नुकसान हो.

करण माहरा का कहना है कि कोई गलतफहमी होगी तो उसे दूर किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इससे कार्यकर्ताओं में निराशा है, उनका मनोबल हार के कारण वैसे भी टूटा हुआ है. उन्होंने दोनों नेताओं को पार्टी हित में संयम बरतने की अपील की है.

बता दें कि विधानसभा चुनाव में जहां पूर्व सीएम हरीश रावत अघोषित तौर पर खुद को सीएम का चेहरा बताते आगे बढ़ रहे थे. वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कर रहे थे. ऐसे में चुनाव में मिली हार के बाद अब दोनों ही नेता इन मुद्दों को हार की वजह बता रहे हैं. वही हरीश रावत जहां खुद और पार्टी की हार के लिए प्रीतम का नाम लिए बगैर उनकी ओर इशारा कर रहे हैं तो प्रीतम सिंह ने भी हरीश रावत के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.