देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस को प्रदेश में दल-बदल (Change of party in Uttarakhand Congress) की आशंका सता रही है. दरअसल, पार्टी नेताओं को अंदेशा है कि राज्य में जल्द ही कुछ नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैं. खास बात यह है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahra) ने इस बात की आशंका जाहिर करते हुए कुछ नेताओं के जल्द ही पार्टी छोड़ने की संभावना व्यक्त की है.
उत्तराखंड में 2 दिन पहले ही पार्टी के प्रीतम सिंह ग्रुप से जुड़े एक नेता (Leaders associated with Pritam Singh Group) ने पार्टी का दामन छोड़ा तो पार्टी के भीतर घमासान शुरू हो गया. दरअसल, उक्त नेता ने पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी को पार्टी छोड़ने की वजह बताया. ऐसे में अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahara) ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में ऐसे कुछ नेता गुलाम नबी आजाद की राह को पकड़ सकते हैं, जिन पर किसी तरह की जांच चल रही है.
पढे़ं- प्रेमचंद अग्रवाल बोले, 'विधानसभा में सभी भर्तियां नियमानुसार हुई, नहीं किया गया दिल्ली तलब'
करण माहरा(Congress state president Karan Mahara) ने कहा अब जो भी पार्टी छोड़कर इस समय जाएगा, उसे पार्टी गुलाम नबी की नई पीढ़ी मानेगा. इसी के तहत हाल ही में पार्टी से ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने भी पार्टी छोड़ी है. उन्होंने कहा महेंद्र राणा पर भ्रष्टाचार की कई जांच चल रही हैं. इसी डर से उन्होंने पार्टी छोड़कर भाजपा की तरफ जाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा पार्टी में कुछ नेताओं को अपना भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा है. कुछ नेता भाजपा की जांच से भी परेशान हो सकते हैं. लिहाजा ऐसे नेताओं का पार्टी छोड़ने का फैसला हो सकता है.
पढे़ं- विधानसभा में हुई भर्तियों पर सियासत गर्म, CM और मंत्रियों के करीबियों को मिली नौकरी
करण माहरा ने कहा आज हर आदमी उस वाशिंग मशीन को लेकर प्रभावित है, जिस से निकलकर नेता साफ छवि के हो जाते हैं. ऐसे में देखना होगा कि कांग्रेस से पार्टी छोड़कर जाने वाले भ्रष्ट नेता को क्या भाजपा खुद में शामिल करवाती है.