ETV Bharat / state

BJP हेडक्वार्टर जमीन को लेकर बढ़ी रार, करण माहरा ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - Congress state president Karan Mahra attacked on BJP headquarters land

करन माहरा ने साल 2011 में भारत जनता पार्टी द्वारा खरीदी गई 16 बीघा भूमि को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. करन माहरा ने इस भूमि खरीद को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किये हैं.

Congress state president Karan Mahra attacked on BJP headquarters land
BJP हेडक्वार्टर जमीन को लेकर करन माहरा ने बोला हमला
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 9:21 PM IST

देहरादून: भाजपा मुख्यालय की जमीन को लेकर विवाद उठने लगा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने आज इसे लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला. करण माहरा ने कहा चाय बागान की जमीन पर बीजेपी अपना प्रदेश कार्यालय बनवा रही है. उन्होंने कहा 2011 में भाजपा ने 16 बीघा भूमि किराए पर ली थी. यह भूमि उस समय प्रदेश अध्यक्ष रहे बिशन सिंह चुफाल के नाम से खरीदी गई थी, जबकि इसमें जो साथी थे, वह वर्तमान में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल हैं. करण माहरा ने 2011 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा खरीदी गई 16 बीघा भूमि को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

करण माहरा ने कहा भाजपा ने पुराना खसरा नंबर 74/80 और नया खसरा नंबर 43 न्यू लाडपुर चाय बागान के खसरा नंबर की भूमि को खरीदा है. उन्होंने कहा जबकि 24 अक्टूबर 1996 में आए सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट में चाय बागानों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई थी. ऐसे में सरकार को बताना चाहिए कि इसका नक्शा आखिर कैसे पास हो गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कोई सामान्य व्यक्ति यदि कोई भूमि खरीद रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाती है.

BJP हेडक्वार्टर जमीन को लेकर करन माहरा ने बोला हमला

पढे़ं- टिहरी जिले में डॉक्टरों की कमी हुई पूरी, ग्रामीणों ने अस्पताल में सुविधाओं को लेकर उठाए सवाल

उन्होंने सवाल उठाए की आखिर विभागीय अधिकारियों ने इसका नक्शा कैसे पास किया? कोई भी सरकार कानून विरुद्ध काम नहीं कर सकती है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भाजपा सरकार ने आम नागरिक के लिए अलग कानून बनाए हैं या सरकार के लिए कानून अलग होंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के कहने पर अधिकारियों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उल्लंघन किया गया है. उन्होंने कहा इस समय देहरादून में करीब 5 हजार से ज्यादा चाय बागानों की भूमि विवादों में है. करीब साढ़े तीन सौ बीघा भूमि पर कार्यवाई चल रही हैं.

देहरादून: भाजपा मुख्यालय की जमीन को लेकर विवाद उठने लगा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने आज इसे लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला. करण माहरा ने कहा चाय बागान की जमीन पर बीजेपी अपना प्रदेश कार्यालय बनवा रही है. उन्होंने कहा 2011 में भाजपा ने 16 बीघा भूमि किराए पर ली थी. यह भूमि उस समय प्रदेश अध्यक्ष रहे बिशन सिंह चुफाल के नाम से खरीदी गई थी, जबकि इसमें जो साथी थे, वह वर्तमान में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल हैं. करण माहरा ने 2011 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा खरीदी गई 16 बीघा भूमि को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

करण माहरा ने कहा भाजपा ने पुराना खसरा नंबर 74/80 और नया खसरा नंबर 43 न्यू लाडपुर चाय बागान के खसरा नंबर की भूमि को खरीदा है. उन्होंने कहा जबकि 24 अक्टूबर 1996 में आए सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट में चाय बागानों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई थी. ऐसे में सरकार को बताना चाहिए कि इसका नक्शा आखिर कैसे पास हो गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कोई सामान्य व्यक्ति यदि कोई भूमि खरीद रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाती है.

BJP हेडक्वार्टर जमीन को लेकर करन माहरा ने बोला हमला

पढे़ं- टिहरी जिले में डॉक्टरों की कमी हुई पूरी, ग्रामीणों ने अस्पताल में सुविधाओं को लेकर उठाए सवाल

उन्होंने सवाल उठाए की आखिर विभागीय अधिकारियों ने इसका नक्शा कैसे पास किया? कोई भी सरकार कानून विरुद्ध काम नहीं कर सकती है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भाजपा सरकार ने आम नागरिक के लिए अलग कानून बनाए हैं या सरकार के लिए कानून अलग होंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के कहने पर अधिकारियों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उल्लंघन किया गया है. उन्होंने कहा इस समय देहरादून में करीब 5 हजार से ज्यादा चाय बागानों की भूमि विवादों में है. करीब साढ़े तीन सौ बीघा भूमि पर कार्यवाई चल रही हैं.

Last Updated : Aug 7, 2022, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.